मेरी पांचो अंगुलियां बड़े काम की
जय बोलो सीताराम की,
मेरी पांचों उंगलियां बड़े काम की,
जय बोलो सीताराम की.......
पहली अंगुलीयाने मुंद्री पहनी
यानी मुंदरी पहनी राम राम की
जय बोलो सीताराम की.......
दूजी उंगलियां ने रोली लगाई
याने रोली लगाई हरि नाम की
जय बोलो सीताराम की.......
मेरी पांचों उंगलियां बड़े काम की,
जय बोलो सीताराम की.......
तीजी उंगलियां ने माला फेरी
याने माला फेरी हरी नाम की
जय बोलो सीताराम की.......
मेरी पांचों उंगलियां बड़े काम की,
जय बोलो सीताराम की.......
चौथी उंगलियां ने राह बताइ,
यानी राह बताइ चारों धाम की,
जय बोलो सीताराम की.......
मेरी पांचों उंगलियां बड़े काम की,
जय बोलो सीताराम की.......
पांचवे अंगूठे ने चुटकी बजाई,
यानी चुटकी बजाई हनुमान की,
जय बोलो सीताराम की.......
मेरी पांचों उंगलियां बड़े काम की,
जय बोलो सीताराम की.......
पूरी हथेली ने ताली बजाई,
यानी ताली बजाई सत्य नाम की,
जय बोलो सीताराम की.......
मेरी पांचों उंगलियां बड़े काम की,
जय बोलो सीताराम की.......
श्रेणी : गणेश भजन
मेरी पांचो अंगुलियां बड़े काम की जय बोलो सीताराम की - सीताराम भजन | Sita Ram Bhajan
मेरी पांचो अंगुलियां बड़े काम की लिरिक्स Meri Pancho Ungaliya Bade Kaam Ki Bhajan Lyrics, Ganesh Bhajan, by Singer: Bhavna Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।