मेरी डूबी कश्ती को सहारा ना मिलता लिरिक्स meri Dubi Kashti Ko Sahara Naa Milta Lyrics Khatu Shyam Bhajan
श्याम, श्याम,
मेरी डूबी कश्ती को,
सहारा ना मिलता,
अगर श्याम तेरा,
सहारा ना मिलता,
मुझको ये जीवन,
दुबारा ना मिलता,
अगर श्याम तेरा,
सहारा ना मिलता...,
जमाने में मेरा,
ठिकाना नहीं था,
मेरे जीने का कोई,
बहाना नहीं था,
फिर दरबदर,
चैन कहीं भी ना पाया,
मेरे दिल ने धोखा,
धोखा ही खाया,
तुझे धोकों का ये,
मारा ना मिलता,
अगर श्याम तेरा,
सहारा ना मिलता....
किसे दिल की बातें मैं,
अपनी सुनाता,
जख्म अपने दिल के,
किसे मैं दिखाता,
जिसे मैंने अपने,
दिल की सुनाई,
उसी ने हँसी मेरी,
श्याम उड़ाई,
मुझे जिंदगी का,
गुजारा ना मिलता,
अगर श्याम तेरा,
सहारा ना मिलता.....
सभी से भरोसा,
मेरा उठ गया था,
शर्मा को बाबा,
यूँ लग रहा था,
नहीं है ये दुनिया,
जीने के काबिल,
अगर तेरी चोखट जो,
ना होती हासिल,
तुझे दुनिया का ये,
हारा ना मिलता,
अगर श्याम तेरा,
सहारा ना मिलता......
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
ग्यारस स्पेशल - मेरी डूबी कश्ती को सहारा न मिलता - Ramkumar Lakha - Khatu Shyam ji Song
मेरी डूबी कश्ती को सहारा ना मिलता लिरिक्स meri Dubi Kashti Ko Sahara Naa Milta Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Ram Kumar Lakkha Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।