मेरी भी सुध लीजिए वीर बलि हनुमान
मेरी भी सुध लीजिये,
वीर बलि हनुमान,
इस सेवक को दे दीजिये,
इस सेवक को दे देना,
इस सेवक को दे देना,
चरणों में तू अस्थान,
मेरी भी सुध लीजिए,
वीर बलि हनुमान।।
जबसे होश संभाला मैंने,
तुमको अपना माना है,
बालक ये नादान तुम्हारे,
चरणों का दीवाना है,
अब तेरी दया का दे दो,
अब तेरी दया का दे दो,
मुझको भी थोड़ा दान,
मेरी भी सुध लीजिए,
वीर बलि हनुमान।।
छोटे से इस दास की अर्जी,
यूँ ही ना ठुकरा देना,
शरणागत को आके बाबा,
अपने गले लगा लेना,
मेरी अर्जी पर भी देना,
मेरी अर्जी पर भी देना,
बाबा थोड़ा सा ध्यान,
मेरी भी सुध लीजिए,
वीर बलि हनुमान।।
तेरी भक्ति की संजीवन,
मुझको जरा पीला दे तू,
माया के जंजाल से मुझको,
मुक्ति जरा दिला दे दू,
ये ‘हर्ष’ सदा ही गाए,
ये ‘हर्ष’ सदा ही गाए,
बाबा तेरा गुणगान,
मेरी भी सुध लीजिए,
वीर बलि हनुमान।।
मेरी भी सुध लीजिये,
वीर बलि हनुमान,
इस सेवक को दे दीजिये,
इस सेवक को दे देना,
इस सेवक को दे देना,
चरणों में तू अस्थान,
मेरी भी सुध लीजिए,
वीर बलि हनुमान।।
श्रेणी : हनुमान भजन
हनुमान जी का अद्भत भजन सुनते ही मस्त हो जाएंगे || Hanuman Ji Special Bhajan || Raman Pareek
मेरी भी सुध लीजिए वीर बलि हनुमान लिरिक्स Meri Bhi Sudh Leejiye Veer Bali Hanuman Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: Raman Pareek Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।