मेरी बंधी राम संग डोर
मेरी बंदी राम से दूर भजन में बैठ गई,
बैठ गई जेजी बैठ गई,
मेरी बंदी राम से दो भजन में बैठ गई,
भजन में बैठो तो बेटा बोले,
बीटा बोले जी बेटे बोले,
कुछ करती धरती नाय भजन में बैठ गई,
मेरी बंदी राम से दो भजन में बैठ गई,
भजन में बैठो तो बहुड बोले,
बहुड बोले जी बहुड बोले,
मेरा लाल खिलाती नाय भजन में बैठ गई,
मेरी बंदी राम से दो भजन में बैठ गई,
भजन में बैठो तो बेटी बोले,
बेटी बोले जी बेटी बोले ,
कुछ लेती देती नाय भजन में बैठ गई,
मेरी बंदी राम से दो भजन में बैठ गई,
भजन में बैठो तो पोता बोले,
पोता बोले जी पोता बोले,
दादी पैसे देती नाय भजन में बैठ गई,
मेरी बंदी राम से दो भजन में बैठ गई,
भजन में बैठो तो राजा बोले,
राजा बोले जी राजा बोले ,
मेरी सुनती एक भी नाय भजन में बैठ गई,
मेरी बंदी राम से दो भजन में बैठ गई,
भजन में करूँ तो प्रभु मेरे बोले,
प्रभु बोले जी प्रभु बोले,
चरणो में मेरे आजा तू सफल हो जाएगी,
मेरी बंदी राम से दो भजन में बैठ गई,
श्रेणी : राम भजन
मेरी बंधी राम संग डोर भजन में बैठ गई - श्री राम जी का भजन | Ram Bhajan | Meri Bandhi Ram Sang Dor
मेरी बंधी राम संग डोर लिरिक्स Meri Bandhi Ram Sang Dor Bhajan Lyrics, Ram Bhajan, by Singer: Pratiksha Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।