मेरे वीर हनुमान प्यारे प्यारे
मेरे वीर हनुमान प्यारे प्यारे,
श्री राम जी के तुम हो दुलारे,
प्रभु लीला हमें भी दिखलाना,
दिखलाना ,
मेरे वीर हनुमान प्यारे प्यारे।
कैसा खेल ये तुमने दिखाया,
सूरज को मुख में दबाया,
सारे जग में अँधेरा छाया,
फिर देव लोक घबराया,
डिवॉन ने मनाया तब माने हनुमान,
प्रभु तुमसे न कोई बलवाना,
बलवाना,
मेरे वीर हनुमान प्यारे प्यारे।
तुमने ही जलाई थी लंका,
तीनों लोक में बाजे डंका,
जब व्याकुल थे रघुराई,
तुमने सीता की खोज कराइ,
बोले शीरी भगवान्,
तेरी जय हो हनुमान,
तूने खूब निभाया याराना, याराना,
मेरे वीर हनुमान प्यारे प्यारे।
हरते संकट तुम दुःख भंजन,
तेरा नाम है संकट मोचन,
करे नमन तुम्हें भक्त सारे,
करता श्रद्धा सुमन तुम्हें अर्पण,
चढ़े लड्डू बूंदी भोग,
मिटे सबके रोग शोक,
लाल चोला चढ़े तुम्हें रोज़ाना,
रोजाना,
मेरे वीर हनुमान प्यारे प्यारे।
श्रेणी : हनुमान भजन
||HANUMANJI KIRTAN BHAJAN|| - || MERE VEER HANUMAN PYAARE PYAARE ||
मेरे वीर हनुमान प्यारे प्यारे लिरिक्स Mere Veer Hanuman Pyare Pyare Bhajan Lyrics, Hanuman Bhajan, by SD Bhajan, Popular Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।