मेरे सिर पर सदा तेरा हाथ रहे
मेरे सिर पर सदा तेरा हाथ रहे,
मेरे सिर पर सदा तेरा हाथ रहे,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे,
मेरे सिर पर सदा तेरा हाथ रहे,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे.......
मैं तो जन्मों से तेरा दीवाना हूं,
तेरी कृपा से मैं अंजाना हूं,
मेरी झोली में ये तेरी सौगात रहे,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे,
मेरे सिर पर सदा तेरा हाथ रहे,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे.......
तेरी कृपा जो मुझ पर हो जाएगी,
मेरी करनी को बाबा धो जाएगी,
तेरी कृपा जो मुझ पर हो जाएगी,
मेरी करनी को बाबा धो जाएगी,
तेरे छोटे से दीवाने की ये बात रहे,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे,
मेरे सिर पर सदा तेरा हाथ रहे,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे......
मेरी मुश्किल का हल हो जाएगा,
मेरा जीवन सफल हो जाएगा,
मेरी मुश्किल का हल हो जाएगा,
मेरा जीवन सफल हो जाएगा,
हर्ष अपनी यू होती मुलाकात रहे,
हर्ष अपनी यू होती मुलाकात रहे,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे,
मेरे सिर पर सदा तेरा हाथ रहे,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे......
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
कोई भी दुःख हो आज के बाद नही रहेगा जल्दी से सुनो यह श्याम भजन | Shyam Bhakti | Khatushyam Bhajan
मेरे सिर पर सदा तेरा हाथ रहे लिरिक्स Mere Sir Par Sada Tera Haath Rahe Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, Ytkrishnabhakti
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।