मेरे हाथ में हो छैना
मेरे हाथ में हो छैना,
जय माता की है कहना,
मेरे हाथ में हो छैना,
जय माता की है कहना.....
भक्ति की डोर थमा दे,
ध्यानूसी लगन लगा दे,
मैंने किया है विश्वास आस,
मन झूम झूम मन झूम झूम गाए,
मन झूम झूम मन झूम झूम गाए,
मेरे हाथ में हो छैना,
जय माता की है कहना.......
जब तक ना देखूं तुझे,
मुझे चैन ही ना आए,
सोच में डूबा जाऊं,
कैसे मां दर्शन पाऊं,
मैंने किया विश्वास आस,
मन झूम झूम मन झूम झूम गाए,
मन झूम झूम मन झूम झूम गाए,
मेरे हाथ में हो छैना,
जय माता की है कहना.......
प्यास को पानी मिले,
अमृत से ज्यादा है वो,
भक्ति का जाम पिला दे,
दीवाना ऐसा बना दे,
मैंने किया है विश्वास आस,
मन झूम झूम मन झूम झूम गाए,
मन झूम झूम मन झूम झूम गाए,
मेरे हाथ में हो छैना,
जय माता की है कहना.......
जिसको ना देखे तू मां,
दर-दर भटकता फिरे,
तोड़ो ना शर्मा नाता,
तुम ही हो भाग्य विधाता
मैंने किया है विश्वास आस,
मन झूम झूम मन झूम झूम गाए,
मन झूम झूम मन झूम झूम गाए,
मेरे हाथ में हो छैना,
जय माता की है कहना......
श्रेणी : दुर्गा भजन
मेरे हाथ में हो छैना जय माता की है कहना | Mere Haath Mein Ho Chhaina | Matarani Bhakti Bhajan
मेरे हाथ में हो छैना लिरिक्स Mere Haath Me Ho Chaina Hindi Bhajan Lyrics, Durga Bhajan, Ytkrishnabhakti Ke Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।