मेरा सांवरा जब संग होगा
कीर्तन में रंग तब होगा,
मेरा सांवरा जब संग होगा
कीर्तन में रंग तब होगा,
मेरा सांवरा जब संग होगा
बाबा भाव के कारण आएगा,
बाबा भाव के कारण आएगा
प्रेमी से प्रेम निभायेगा,
प्रेमी से प्रेम निभायेगा
बदला तो बदला तो हर ढंग होगा,
मेरा सांवरा जब संग होगा
कीर्तन में रंग तब होगा,
मेरा सांवरा जब संग होगा
कीर्तन में रंग तब होगा,
मेरा सांवरा जब संग होगा
तू बता उसे वो सुन लेगा,
तू बता उसे वो सुन लेगा
तेरी सारी चिंता हर लेगा,
तेरी सारी चिंता हर लेगा
फिर नहीं रे फिर नहीं रे तू तंग होगा,
मेरा सांवरा जब संग होगा
कीर्तन में रंग तब होगा,
मेरा सांवरा जब संग होगा
कीर्तन में रंग तब होगा,
मेरा सांवरा जब संग होगा
जब श्याम का दर्शन होता है,
जब श्याम का दर्शन होता है
महका सा जीवन होता है,
महका सा जीवन होता है
ओ न्यारा न्यारा मैहर का हर छंद होगा,
मेरा सांवरा जब संग होगा
कीर्तन में रंग तब होगा,
मेरा सांवरा जब संग होगा
कीर्तन में रंग तब होगा,
मेरा सांवरा जब संग होगा
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
खाटू श्याम जी शानदार भजन | मेरा सांवरा जब संग होगा | Khatu Shyam Bhajan | Baba Janamdin Bhajan
मेरा सांवरा जब संग होगा लिरिक्स Mera Sanwra Jab Sang Hoga Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Vibhor Garg
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।