मैशप श्याम का
मेरे बांके बिहारी लाल मेरे बांके बिहारी लाल
तू इतना ना करिओ श्रृंगार,
नजर तोहे लग जाएगी
मेरे बांके बिहारी लाल मेरे बांके बिहारी लाल
तू इतना ना करिओ श्रृंगार,
नजर तोहे लग जाएगी
मेरे बांके बिहारी लाल
मेरो मन है गयो लटा पटा
लटा पटा हाय लटा पटा
लटा पटा मोहन लटा पटा
मेरो मन है गयो लटा पटा
मोहन से दिल क्यूँ लगाया है,
यह मैं जानू या वो जाने
यह मैं जानू या वो जाने
छलिया से छलिया से दिल क्यूँ लगाया है,
यह मैं जानू या वो जाने
मोहन से दिल क्यूँ लगाया है,
यह मैं जानू या वो जाने
दीवानी बन जाउंगी मस्तानी बन जाउंगी
दीवानी बन जाउंगी मस्तानी बन जाउंगी,
छलिया की दीवानी बन जाउंगी
छलिया की दीवानी बन जाउंगी
लागी तुम संग यारी,मेरे बांके बिहारी
लागी तुम संग यारी,मेरे बांके बिहारी
बांके बिहारी मेरे बांके बिहारी
बांके बिहारी मेरे बांके बिहारी
लागी लागी लागी तुम संग यारी,मेरे बांके बिहारी
लागी तुम संग यारी,मेरे बांके बिहारी
श्रेणी : कृष्ण भजन
Mashup Shyam Ka | श्री कृष्ण भजन मैशअप | Bhakti Mashup 2022 | Anamika Sharma | Krishna Bhakti Song
मैशप श्याम का लिरिक्स Mashup Shyam Ka Hindi Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Anamika Sharma
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।