मैंने सारे सहारे छोड़ दिए
मैंने सारे सहारे छोड़ दिए
बस तेरा सहारा काफी है
मुझे चाह नहीं दुनिया भर की
बस तेरा नज़ारा काफी है
मैंने सारे सहारे छोड़ दिए
बस तेरा सहारा काफ़ी है।
तेरी चाहत में जग छूट गया
पर तू मुझसे क्यों रूठ गया
मैं डूब रहा भव सागर में
मैं डूब रहा भव सागर में
बस आना तुम्हारा बाकी है
मैंने सारे सहारे छोड़ दिए
बस तेरा सहारा काफ़ी है।
मैंने जबसे तुम्हारा नाम लिया
इस जग ने बहुत इल्ज़ाम दिया
जब तूने मुझे यूँ थाम लिया
जब तूने मुझे यूँ थाम लिया
बस मेरा गुजारा काफी है
मैंने सारे सहारे छोड़ दिए
बस तेरा सहारा काफ़ी है।
मैंने तेरे लिए ही जोग लिया
और छोड़ जगत का भोग दिया
रो-रो के बुलाना काम मेरा
रो-रो के बुलाना काम मेरा
बस आना तुम्हारा बाकी है
मैंने सारे सहारे छोड़ दिये
बस तेरा सहारा काफ़ी है।
मैंने सारे सहारे छोड़ दिए
बस तेरा सहारा काफी है
मुझे चाह नहीं दुनिया भर की
बस तेरा नजारा काफी है
मैंने सारे सहारे छोड़ दिए
बस तेरा सहारा काफ़ी है।
श्रेणी : कृष्ण भजन
मैंने सारे सहारे छोड़ दिए, बस तेरा सहारा काफी है ~ देवी चित्रलेखा जी ||
मैंने सारे सहारे छोड़ दिए लिरिक्स Manne Saare Sahare Chhod Diye Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: देवी चित्रलेखा जी
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।