मैया मैं तो ओढ़ चुनरिया जाऊंगी मेले में
मैया री मैं तो ओढ़ चुनरिया,
ओ जाऊंगी मेले में,
सखी री मैं तो ओढ़ चुनरिया,
ओ जाऊंगी मेले में,
मैया री मैं तो ओढ़ चुनरिया,
ओ जाऊंगी मेले में,
सखी री मैं तो ओढ़ चुनरिया,
ओ जाऊंगी मेले में।
टीका पहनूं नथनी पहनूं,
पहनूं नौलखा हार,
आंख में कजरा, बालों में गजरा,
कर सोलह सिंगार,
सखी री मैं तो ओढ़ चुनरिया,
ओ जाऊंगी मेले में,
मैया री मैं तो ओढ़ चुनरिया,
ओ जाऊंगी मेले में,
सखी री मेरा मन नहीं लागे,
घर के झमेले में,
ओ री सखी मैं तो जाऊंगी मेले में।
चंपा जाए चमेली जाए,
मैं कैसे रह जाऊं,
चार आने की पाव जलेबी,
बैठ भवन में खाऊं,
मैया री मैं तो ओढ़ चुनरिया,
ओ जाऊंगी मेले में,
सखी री मैं तो ओढ़ चुनरिया,
ओ जाऊंगी मेले में।
ओ मैया मैं तो ना आती,
तेरी करामात ले आई,
ओ मैया मैं तो ना आती,
तेरी करामात ले आई।
टीका सोने का मेरे ससुरे ने घड़वाया,
सासु बैरन ने मोको घर से बाहर निकाला,
ओ मैया मैं तो ना आती,
तेरी करामात ले आई,
ओ मैया मैं तो ना आती,
तेरी करामात ले आई।
ओ हरवा सोने का मेरे जेठा ने घड़वाया,
ओ जिठानी मोटी ने मोको
घर से बाहर निकाला,
ओ मैया मैं तो ना आती,
तेरी करामात ले आई,
ओ मैया मैं तो ना आती,
तेरी करामात ले आई।
मेरी मैया ने बाग लगायो रे,
डाली डाली पे अनार,
मैं तो भर के टोकरा चली रे,
ले लो ले लो रे अनार,
वो तो रास्ते में कान्हा मिल गया रे,
दे जा दे जा रे अनार,
मेरी राधा सबसे मलूक रै,
राखे अंगना में गुलाल,
ले लो ले लो रे अनार।
वो तो रास्ते में भोले मिल गया रे,
दे जा दे जा रे अनार,
मेरी गौरा सबसे मलूक रे,
मेरी मैया ने बाग लगायो रे,
डाली डाली पे अनार,
मैं तो भर के टोकरा चली रे,
ले लो ले लो रे अनार।
मैया री मैं तो ओढ़ चुनरिया,
ओ जाऊंगी मेले में,
सखी री मैं तो ओढ़ चुनरिया,
ओ जाऊंगी मेले में,
मैया री मैं तो ओढ़ चुनरिया,
ओ जाऊंगी मेले में,
सखी री मैं तो ओढ़ चुनरिया,
ओ जाऊंगी मेले में।
श्रेणी : दुर्गा भजन
MAIYA MEIN TOH NA AATI TERI KARAMAT LE AAYI
मैया मैं तो ओढ़ चुनरिया जाऊंगी मेले में लिरिक्स Maiya Odh Chunariya Jaungi Mele Mein Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Suman Sharma Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।