मैया जी लब खोलिये लिरिक्स Maiya Ji Lab Kholiye Bhajan Lyrics Durga Mata Bhajan
जय जय माँ अम्बे माँ जय माता दी,
मैया जी लब खोलिये भक्तो से कुछ बोलिये,
मैया जी लब खोलिये भक्तो से कुछ बोलिये,
बोलिये जी बोलिये भक्तो से कुछ बोलिये,
बोलिये जी बोलिये भक्तो से कुछ बोलिये,
मैया जी लब खोलिये भक्तो से कुछ बोलिये,
मैया जी लब खोलिये भक्तो से कुछ बोलिये......
हमने सुना है तूने लाखो को तारा,
हमने सुना है तूने लाखो को तारा,
फिर आज हमसे क्यों किनारा,
फिर आज हमसे क्यों किनारा,
हमने सुना है तूने लाखो को तारा,,
फिर आज हमसे क्यों किनारा,
तेरे दरबार में भक्तो की कतार में,,
हम भी खड़े हो लिए भक्तो से कुछ बोलिये,
मैया जी लब खोलिये भक्तो से कुछ बोलिये.......
मिलता सुकून मैया तेरे दरबार में,
मिलता सुकून मैया तेरे दरबार में,
आजा दो बाते कर ले खड़े इन्तजार,
आजा दो बाते कर ले खड़े इन्तजार,
मिलता सुकून मैया तेरे दरबार में,,
आजा दो बाते कर ले खड़े इन्तजार,
माँ शेरावालिये माँ पहाड़ा वालिये,,
भक्तो के मन मोह लिए,
भक्तो से कुछ बोलिये,
मैया जी लब खोलिये भक्तो से कुछ बोलिये.......
तेरे दर को छोड़ मैया किस दर जाएंगे,
तेरे दर को छोड़ मैया किस दर जाएंगे,
हमसे मुँह ना मोड़ मैया हम तो मर जाएंगे,
हमसे मुँह ना मोड़ मैया हम तो मर जाएंगे,
तेरे दर को छोड़ मैया किस दर जाएंगे,
हमसे मुँह ना मोड़ मैया हम तो मर जाएंगे,
दुखी संसार में मैया जी तेरे प्यार में ख़ुशी के पल डोलिये,
भक्तो से कुछ बोलिये,
मैया जी लब खोलिये भक्तो से कुछ बोलिये,
बोलिये जी बोलिये भक्तो से कुछ बोलिये,
बोलिये जी बोलिये भक्तो से कुछ बोलिये,
मैया जी लब खोलिये भक्तो से कुछ बोलिये,
मैया जी लब खोलिये भक्तो से कुछ बोलिये......
श्रेणी : दुर्गा भजन
मैया जी लब खोलिये | Maiya Ji Lab Kholiye | Adesh Tyagi | Mata Bhajan | Devi Song @ambeycassettes
मैया जी लब खोलिये लिरिक्स Maiya Ji Lab Kholiye Bhajan Lyrics, Durga Bhajan, Mata Rani Bhajan, by Adesh Tyagi Ji, YT Krishna Bhakti
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।