मैं खाटू श्याम का दीवाना
मैं खाटू श्याम का दीवाना
वही बिगड़ी बनाते है,
मिटा के मेरी उल्जन वो मेरे काम आते है
मैं खाटू श्याम का दीवाना
मुझे पग पग पे वो आके सदा देते सहारा है
मैं जब मजधार में आया वही बनते किनारा है
मैं जब आंसू बहाता हु मुझे आके हसाते है
मिटा के मेरी उल्जन वो मेरे काम आते है
मैं खाटू श्याम का दीवाना
ये हारो का सहारा है बड़ी महिमा निराली है
नही दानी कोई ऐसा जगत इसका सवाली है
शरण में जो भी आ जाता बड़ी किरपा लुटाते है
मिटा के मेरी उल्जन वो मेरे काम आते है
मैं खाटू श्याम का दीवाना
बड़ा है वीर मत वाला शीश ही दान कर डाला
नही योधा कोई ऐसा ये है भगतो का रखवाला
निशाँ इसका जो लाते है बड़ा सुख चैन पाते है
मिटा के मेरी उल्जन वो मेरे काम आते है
मैं खाटू श्याम का दीवाना
ना हारा हु मैं किस्मत से ना मैं दुनिया से हारुगा
मुझे है नाज बाबा पे सदा उनको पुकारू गा
केवल मेरा वो रखवाला कर्म मुझपे कमाते है
मिटा के मेरी उल्जन वो मेरे काम आते है
मैं खाटू श्याम का दीवाना
मैं खाटू श्याम का दीवाना
वही बिगड़ी बनाते है,
मिटा के मेरी उल्जन वो मेरे काम आते है
मैं खाटू श्याम का दीवाना
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
.webp)
मैं खाटू श्याम का दीवाना लिरिक्स Main Khatu Shyam Ka Deewana Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, YT Krishna Bhakti Ke Bhajan @ytkrishnabhakti
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।