मैं हारा नहीं हूं
मैं हारा नहीं हूँ, वक्त से कन्हैया,
तेरी कृपा से, अभी भी हूँ जिन्दा,
की आएगा एक दिन, देखेगी दुनिया,
जब मैं उडूंगा, बनके परिंदा,
मैं हारा नही हूँ, वक्त से कन्हैया,
तेरी कृपा से, अभी भी हूँ जिन्दा......
जाने अनजाने में, गलतियां हुई है,
गलतियों की माफ़ी, मैं चाहता हूँ,
तुम हो हमारे, हम है तुम्हारे,
हम है प्रभु जी, तुम्हारे सहारे,
मैं हारा नही हूँ, वक्त से कन्हैया,
तेरी कृपा से, अभी भी हूँ जिन्दा.......
मुझे भी तो तारो, मेरे कन्हैया,
कितनो को तारा, बनके खिवैया,
मेरी ये नैया, तेरे हवाले,
इसको चला दे, ओ खाटू वाले,
मैं हारा नही हूँ, वक्त से कन्हैया,
तेरी कृपा से, अभी भी हूँ जिन्दा.......
मैं हारा नहीं हूँ, वक्त से कन्हैया,
तेरी कृपा से, अभी भी हूँ जिन्दा,
की आएगा एक दिन, देखेगी दुनिया,
जब मैं उडूंगा, बनके परिंदा,
मैं हारा नही हूँ, वक्त से कन्हैया,
तेरी कृपा से, अभी भी हूँ जिन्दा.......
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
मैं हारा नहीं हूं Main Hara Nahin Hoon | 🙏Khatu Shyam Bhajan🙏 | KANHIYA MITTAL | Full HD Video Song
मैं हारा नहीं हूं लिरिक्स Main Hara Nahin Hoon Hindi Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Kanhaiya Mittal Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।