महाबली हनुमान जी
संकट मोचन नाम तुम्हारा
राम राम जय राम राम
दुखियो का तुम हो सहारा,
राम राम जय राम राम,
संकट मोचन नाम तुम्हारा,
दुखियो का तुम हो सहारा,
चारो और गूंज रहा है,
नाम तेरा महान,
महाबली हनुमान जी महाबली हनुमान जी,
राम राम जय राम राम.................
अनजाना माँ के हो तुम लाला,
केसरी सूत हनुमत बाला,
चारो वेदों के है तुम गायता,
बल्बुधि के तुम हो दाता,
जो भी पूछे तुझको हनुमत,
उसका हो कल्याण,
महाबली हनुमान जी महाबली हनुमान जी...........
राम जी के काज सवारे,
तुम कहलाये भगत प्यारे,
लक्ष्मण के तुम प्राण बचये,
पर्वत सारा उठा ले आये,
संजीवन बूटी समझ ना आई,
उठा ले सारी चटनच
महाबली हनुमान जी महाबली हनुमान जी...........
महावीर महारुती बलशाली,
भक्तो के करते रखवाली,
महादेव के हों अवतारी,
रोहन आया शरण तिहारी,
समर्थ लिखता महमा तेरी,
महाबली हनुमान जी महाबली हनुमान जी..........
श्रेणी : हनुमान भजन
Mahabali Hanuman Ji | महाबली हनुमान जी | Sankat Mochan Naam Tumhara | Latest Hanuman Bahjan 2023
महाबली हनुमान जी लिरिक्स Mahabali Hanuman Ji Bhajan Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: Rohan Koshik
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।