माँ अंजनी के प्यारे
जितने पड़े थे खाली मेरे भर दिए सब भंडारे
माँ अंजनी के प्यारे तूने कर दिए वारे न्यारे
जितने पड़े थे खाली मेरे भर दिए सब भंडारे
जब से तेरी शरण में आया मेरी मौज बना दी
जीवन में जितनी चिंता थी तूने सारी मिटा दी
दूर हुए है मुझसे इस जीवन के संकट सारे
दूर हुए है मुझसे इस जीवन के संकट सारे
जितने पड़े थे खाली मेरे भर दिए सब भंडारे
जितने पड़े थे खाली मेरे भर दिए सब भंडारे
मेरे घर में कर दी तूने खुशियों की बरसात
जितना मैंने सोचा नहीं था उतने कर दिए ठाट
फुला नहीं समाता बाबा अब मै ख़ुशी के मारे
फुला नहीं समाता बाबा अब मै ख़ुशी के मारे
जितने पड़े थे खाली मेरे भर दिए सब भंडारे
जितने पड़े थे खाली मेरे भर दिए सब भंडारे
गूंज रहा है सारे जग में तेरे नाम का डंका
तेरी ही चौखट पर आकर काम सभी का बनता
शर्मा की किस्मत के बदले तूने पल में सितारे
जितने पड़े थे खाली मेरे भर दिए सब भंडारे
माँ अंजनी के प्यारे तूने कर दिए वारे न्यारे
जितने पड़े थे खाली मेरे भर दिए सब भंडारे
श्रेणी : हनुमान भजन
माँ अंजनी के प्यारे तूने कर दिए वारे न्यारे | Hanuman Bhajan | Balaji Bhajan | Naresh Kumar Saini
माँ अंजनी के प्यारे लिरिक्स Maa Anjani Ke Pyare Hindi Bhajan Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: Naresh Kumar Saini Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।