लूट लो नसीबों वालों
लूट लो नसीबों वालों, के लूट भई श्याम नाम की,
लूट लो नसीबों वालों, के लूट भई श्याम नाम की,
श्याम नाम की, गोपाल नाम की,
श्याम नाम की, गोपाल नाम की,
लूट लो नसीबों वालों, के लूट भई श्याम नाम की,
लूट लो नसीबों वालों, के लूट भई श्याम नाम की,
श्याम प्रभु की ज्योत जगाई, ज्योत जगाई, ज्योत जगाई,
गूंजे जय जयकार, के लूट भई श्याम नाम की,
लूट लो नसीबों वालों, के लूट भई श्याम नाम की......
सज धज कर म्हारा श्याम पधारया,
श्याम पधारया, घनश्याम पधारया,
ओ लीले असवार की, के लूट भई श्याम नाम की,
लूट लो नसीबों वालों, के लूट भई श्याम नाम की,
श्याम नाम की, गोपाल नाम की,
लूट लो नसीबों वालों, के लूट भई श्याम नाम की.......
अधम उधारण नाम श्याम को,
नाम श्याम को, नाम श्याम को,
महिमा बड़ी अपार, के लूट भई श्याम नाम की,
लूट लो नसीबों वालों, के लूट भई श्याम नाम की,
श्याम नाम की, गोपाल नाम की,
लूट लो नसीबों वालों, के लूट भई श्याम नाम की......
कली में केवल नाम आधारा,
तुम रण सूं भव पार, के लूट भई श्याम नाम की,
लूट लो नसीबों वालों, के लूट भई श्याम नाम की,
श्याम नाम की, गोपाल नाम की,
लूट लो नसीबों वालों, के लूट भई श्याम नाम की.......
जप ले ॐ श्री श्याम देवाय,
जप ले ॐ श्री श्याम देवाय,
श्याम देवाय, नमः श्याम देवाय,
नंदू सांचों सार, के लूट भई श्याम नाम की,
लूट लो नसीबों वालों, के लूट भई श्याम नाम की,
श्याम नाम की, गोपाल नाम की,
लूट लो नसीबों वालों, के लूट भई श्याम नाम की.......
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
यह 2 शब्द सुन लो घर और दुकान में बरकत होगी | Khatushyam Bhakti | Shyam Ji Ke Bhajan | Shyam Bhakti
लूट लो नसीबों वालों लिरिक्स Loot Lo Naseebo Walo Hindi Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, YT Krishna Bhakti
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।