कौन काटता राम के बंधन
कौन काटता राम के बंधन,
जो हनुमान ना होते,
जो हनुमान ना होते,
कौन काटता राम के बंधन,
जो हनुमान ना होते।।
राम और रावण युद्ध हुआ,
हनुमान ने रक्षा किन्ही,
हनुमान ने रक्षा किन्ही,
लक्ष्मण को जब शक्ति लागि,
ला संजीवनी दीन्हि,
ला संजीवनी दीन्हि,
कौन बचाता लक्ष्मण जी को,
जो हनुमान ना होते,
जो हनुमान ना होते,
कौंन काटता राम के बंधन,
जो हनुमान ना होते।।
राम लखन को हर कर ले गया,
अहिरावण बलकारी,
अहिरावण बलकारी,
बलि चढ़ाने काली की जब,
उसने करि तैयारी,
उसने करि तैयारी,
काली रूप धारकर हनु ने,
अहिरावण को मारा,
राम लखन को छुड़ाके लाया,
ये ही राम दुलारा,
ये ही राम दुलारा,
कौन काटता ये सब संकट,
जो हनुमान ना होते,
जो हनुमान ना होते,
कौंन काटता राम के बँधन,
जो हनुमान ना होते।।
भरत के प्राण बचावन कारण,
आप अयोध्या आए,
आप अयोध्या आए,
आय रहे है राम जी,
समाचार पहुंचाए,
समाचार पहुंचाए,
भरत ने उनको गले लगाया,
धन्य धन्य उपकारी,
धन्य धन्य उपकारी,
तुम ना होते हनुमान तो,
जलती चिता हमारी,
जलती चिता हमारी,
भरत की विपदा कौन मिटाता,
जो हनुमान ना होते,
जो हनुमान ना होते,
कौन काटता राम के बंधन,
जो हनुमान ना होते।।
कौन काटता राम के बँधन,
जो हनुमान ना होते,
जो हनुमान ना होते,
कौंन काटता राम के बंधन,
जो हनुमान ना होते।।
जय जय महावीर बजरंगबलि,
जय जय महावीर बजरंगबलि,
बजरंगबली मोरी नाँव चली,
बजरंगबली मोरी नाँव चली,
जय जय महावीर बजरंगबलि।
श्रेणी : हनुमान भजन
kon kaat ta ram ke bandhan jo hanumaan na hote...
कौन काटता राम के बंधन भजन लिरिक्स Kon Kaat Ta Ram Ke Bandhan Jo Hanumaan Na Hote Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: Suresh Wadkar Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।