किस्मत के लिखने वाले ने क्या लिख दिया
किस्मत के लिखने वाले ने क्या,
क्या लिख दिया मेरे नसीबों में,
किस्मत के लिखने वाले ने क्या,
क्या लिख दिया मेरे नसीबों में......
मीरा से बाबूल पूछ रहे,
क्या दुख है तेरे तन मन में,
बाबूल के आगे बता न सकी,
किस्मत के लिखने वाले ने क्या,
क्या लिख दिया मेरे नसीबों में........
मीरा का भाई पूंछ रहा मीरा
क्या दुख है तेरे तन मन में
भाई के आगे कह न सकी
किस्मत के लिखने वाले ने क्या,
क्या लिख दिया मेरे नसीबों में........
मीरा की भाभी पूंछ रही मीरा
क्या दुख है तेरे तन मन में
भाभी के आगे कह न सकी
किस्मत के लिखने वाले ने क्या,
क्या लिख दिया मेरे नसीबों में........
मीरा की सखियां पूंछ रहीं मीरा
क्या दुख है तेरे तन मन में
सखियों के आगे कह न सकी
किस्मत के लिखने वाले ने क्या,
क्या लिख दिया मेरे नसीबों में........
मीरा के सतगुरु पूंछ रहे मीरा
क्या दुख है तेरे तन मन में
सतगुरु के आगे मीरा रो पड़ी
किस्मत के लिखने वाले ने क्या,
क्या लिख दिया मेरे नसीबों में........
श्रेणी : कृष्ण भजन
किस्मत के लिखने वाले ने क्या लिख दिया मेरे नसीबा मे - मीरा भजन | Meera Bhajan | Meera Bhajan
किस्मत के लिखने वाले ने क्या लिख दिया लिरिक्स Kismat Ke Likhne Wale Ne Kya Likh Diya Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Aarti Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।