खाटू में मिलेगा मेरा साँवरियाँ
क्या सोच रहा तूँ अकेले में, अकेले में,
इस बार के फागण मेले में, फागण मेले में,
हाथोँ में अपने निशान थाम ले,
श्री श्याम, श्री श्याम, श्री श्याम,
श्री श्याम, श्री श्याम, श्री श्याम,
हाथोँ में अपने निशान थाम ले,
चल श्याम धणी का नाम ले,
जयकार लगा, निशान उठा,
खाटू में मिलेगा मेरा साँवरियाँ,
जयकार लगा, निशान उठा,
खाटू में मिलेगा मेरा साँवरियाँ,
हारे का सहारा है, बाबा श्याम हमारा है
जिसने इसे पुकारा है, ये देता हरदम साथ
तू भी माथा टेक जरा, चल के खाटू देख जरा
श्याम कुण्ड में डुबकी लगा, तेरी बन जाये बिगड़ी बात,
शीश का दानी खाटूवाला, भगतों का ये है रखवाला
श्याम है मेरा रंग रंगीला, बाबा है दिलवाला
अबकी बार तू मन में ठान ले, मन में ठान ले,
अबकी बार तू मन में ठान,
चल श्याम धणी का नाम ले,
जयकार लगा, निशान उठा,
खाटू में मिलेगा मेरा साँवरियाँ,
जयकार लगा, निशान उठा,
खाटू में मिलेगा मेरा साँवरियाँ,
लाखो-लाखो देता है, कभी न कुछ ये लेता है
बाबा मेरा ऐसा है, कहते है लखदातार
देवों में ये देव बड़ा, सेठों का ये सेठ मेरा
जिस पे मेहरबान हुआ भर देता है भण्डार
मोरछड़ी इसकी लहराए,
पल भर में झोली भर जाए
खाली न लौटा है, जो भी दर पे इसके आये
बाबा की महिमा तू जान ले,
बाबा की महिमा तू जान
चल श्याम धणी का नाम ले,
जयकार लगा, निशान उठा,
खाटू में मिलेगा मेरा साँवरियाँ,
जयकार लगा, निशान उठा,
खाटू में मिलेगा मेरा साँवरियाँ,
सौरभ मधुकर सोचे क्या, चूरमे का थाल सजा
चल के खाटू धोक लगा, सारा संकट कट जायेगा
मौका फिर से आया है, श्याम धनि ने बुलाया है
तू समझ ना पाया है, तो बाद में पछतायेगा
कर ले खाटू की तैयारी, छोड़ के सारी दुनियादारी
बाबा के फागण मेले की चर्चा है भाई भारी
समझाऊं मेरी बात मान ले,
समझाऊं मेरी बात मान,
चल श्याम धणी का नाम ले,
जयकार लगा, निशान उठा,
खाटू में मिलेगा मेरा साँवरियाँ,
जयकार लगा, निशान उठा,
खाटू में मिलेगा मेरा साँवरियाँ
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
.webp)
खाटू में मिलेगा मेरा साँवरियाँ लिरिक्स Khatu Me Milega Mera Sanvariya Lyrics Shri Khatu Shyam Ji Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।