खाटू में लगता है मेला लिरिक्स Khatu Me Lagta Hai Mela Lyrics Khatu Shyam Bhajan
खाटू में लगता है मेला,
हर ग्यारस पर आऊं,
श्याम दरबार में तेरे....
शुक्र करू जो तूने दिया,
तेरा ही गुण गाऊ,
श्याम दरबार में तेरे.......
जब जब भी मैं तुझे निहारु,
आँख में आंसू आये,
तूने हाथ दिया सावरिया,
जब सबने हाथ छुड़ाए
रहू सदा चरणों में तेरे,
अपनी तुझे सुनाऊ,
श्याम दरबार में तेरे.......
सारी दुनिया है देखी,
तुमसे ना कोई देखा,
सबके कर्मो का बाबा,
रखता है लेखा जोखा,
पाप किये हमने जीवन में,
कितने तुम्हे गिनाऊ,
श्याम दरबार में तेरे.........
खाटू में लगता है मेला,
हर ग्यारस पर आऊं,
श्याम दरबार में तेरे…
सारे जग्ग में चलता है,
बाबा राज तुम्हारा,
तेरी रेहमत से चलता है,
हम सबका श्याम गुज़ारा,
माही तुझको श्याम पुकारे,
मन चाहा फल पाऊं,
श्याम दरबार में तेरे.......
खाटू में लगता है मेला,
हर ग्यारस पर आऊं,
श्याम दरबार में तेरे........
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
Khatu me lagta ha mela खाटू में लगता है मेला Sunder Shyam Bhajan बाबा की मन शांत स्तुति Jai Shyam
खाटू में लगता है मेला लिरिक्स Khatu Me Lagta Hai Mela Lyrics, Khatu shyam Bhajan, Shyam Bhajan, YT Krishna Bhakti
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।