खाटू फागुन मेले में लिरिक्स Khatu Fagan Mele Mein Mein Bhajan Lyrics Khatu Shyam Bhajan
जाऊंगी पिया जाऊंगी,
खाटू फागण मेले में,
जाऊंगी जाऊंगी,
मैं तो जाऊंगी,
खाटू फागण मेले में,
जाऊंगी पिया जाऊंगी,
खाटू फागण मेले में,
जाऊंगी जाऊंगी,
मैं तो जाऊंगी,
खाटू फागण मेले में......
अगड़ पड़ोसन सारी जावे,
मने भी पिया गैल बुलावे,
मैं तो साथण गैलां जाऊंगी,
खाटू फागण मेले में,
मैं तो जाऊंगी पिया जाऊंगी,
खाटू फागण मेले में.......
फागण मेला देखन जाऊं,
नाचूं गाऊँ खुशी मनाऊं,
मैं तो रंग गुलाल उड़ाऊंगी,
खाटू फागुन मेले में,
मैं तो जाऊंगी पिया जाऊंगी,
खाटू फागण मेले में........
बाबा मेरा खाटू वाला,
कलयुग का स देव निराला,
मैं तो दर्शन कर के आऊंगी,
खाटू फागण मेले में,
मैं तो जाऊंगी पिया जाऊंगी,
खाटू फागण मेले में.......
चाल पिया तू गैलां मेरी,
खुल जावेगी किस्मत तेरी,
मैं तो वीरेंद्र के भजन सुनाऊंगी,
खाटू फागण मेले में,
मैं तो जाऊंगी पिया जाऊंगी,
खाटू फागण मेले में.....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
खाटू फागुन मेले में || Khatu fagun Mele Mein || Virender Sharma || श्याम भजन || Khatu Shyam Bhajan
खाटू फागुन मेले में लिरिक्स Khatu Fagan Mele Mein Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Virendra Sharma Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।