कैसा करिश्मा तूने हनुमान कर दिया
कैसा करिश्मा तूने हनुमान कर दिया,
जो राम ने कलयुग तुम्हारे नाम कर दिया......
सागर को लांगना तेरा लंका को जलना,
संजीवनी लाना तेरा लक्षमण को जिगाना,
रावण का चुरो चूर अभिमान कर दिया,
जो राम ने कलयुग तुम्हारे नाम कर दिया......
प्रभु राम की सेवा में जीवन बिता दिया,
रहते है तेरे दिल में वो ये सबको बता दिया,
साबित ये सीना चीयर सरेआम कर दिया,
जो राम ने कलयुग तुम्हारे नाम कर दिया......
रघुवर पे तेरी भक्ति ने ऐसा असर किया,
खुद तो हुए न पर तुझको अमर किया,
तेरे हवाले सारा ये जहां कर दिया,
जो राम ने कलयुग तुम्हारे नाम कर दिया......
सोनू जो सच्चे दिल से भक्ति करता राम की,
मांगे बिना वो पाता है दौलत जहां की,
हनुमान में इस बात को प्रमाण कर दिया,
जो राम ने कलयुग तुम्हारे नाम कर दिया......
कैसा करिश्मा तूने हनुमान कर दिया,
जो राम ने कलयुग तुम्हारे नाम कर दिया.....
श्रेणी : हनुमान भजन
कैसा करिश्मा तूने हनुमान कर दिया जो राम ने कलयुग तुम्हारे नाम कर दिया - Hanuman Bhajan
कैसा करिश्मा तूने हनुमान कर दिया लिरिक्स Kaisa Karishma Tune Hanuman Kar Diya Bhajan Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: Meenakshi Mukesh
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।