कागज की नैय्या हैं राम के सहारे
कागज की नैय्या हैं राम के सहारे,
चली जा रही हैं किनारे किनारे......||2||
उसी नैय्या में रामा जी बैठे,
रामा जी बैठे, लक्ष्मण भी बैठे,
रामा जी बैठे, लक्ष्मण भी बैठे,
सीता भी बैठी है राम के सहारे,
चली जा रही हैं किनारे किनारे......
उसी नैय्या में ब्रह्मा जी बैठे,
ब्रह्मा जी बैठे, नारद जी बैठे,
ब्रह्मा जी बैठे, नारद जी बैठे,
ब्रह्माणी भी बैठी है राम के सहारे,
चली जा रही हैं किनारे किनारे......
उसी नैय्या में विष्णु जी बैठे,
विष्णु जी बैठे, गरुड़ जी बैठे,
विष्णु जी बैठे, गरुड़ जी बैठे,
लक्ष्मी भी बैठी है राम के सहारे,
चली जा रही हैं किनारे किनारे......
उसी नैय्या में भोले जी बैठे,
भोले जी बैठे, नंदी जी बैठे,
भोले जी बैठे, नंदी जी बैठे,
गौरा भी बैठी है राम के सहारे,
चली जा रही हैं किनारे किनारे......
उसी नैय्या में श्याम जी बैठे,
श्याम जी बैठे, ग्वाले जी बैठे,
श्याम जी बैठे, ग्वाले जी बैठे,
राधा भी बैठी है राम के सहारे,
चली जा रही हैं किनारे किनारे.......
श्रेणी : राम भजन
कागज की नैय्या हैं राम के सहारे, चली जा रही हैं किनारे किनारे - राम भजन | Naiya Hai Ram Ke Sahare
कागज की नैय्या हैं राम के सहारे लिरिक्स Kagaj Ki Naiya Hai Ram Ke Sahare Bhajan Lyrics, Ram Bhajan, by Singer: Chanchal Prajapati Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।