जोगी यह तेरा कमाल है
धुन-ज़रा सामने तो आओ रसिए
जोगी यह, तेरा कमाल है, तेरी महिमा का, जग में धमाल है,
कर देना, कृपा भक्तों पर, बालक नाथ, बाबा तेरा नाम है ll
जोगी यह, तेरा कमाल है,,,,,
शिव की भक्ति, करके तूने, बाबा वरदान पाया ll
तेरी महिमा, सारे जग ने, बड़े ही मन से गाया l
कलयुग में, महिमा आपार है, भक्त खड़े, तेरे द्वार हैं,
कर देना, कृपा भक्तों पर, बालक नाथ, बाबा तेरा नाम है,,,
जोगी यह, तेरा कमाल है,,,,,
ख़ाली हाथ न, जाऊँ दर से, झोली मेरी भर देना ll
मन सूना है, जग सूना है, खुशियों से भर देना l
तेरे चरणों में, मेरी पुकार है, करती दुनियां, तुमसे प्यार है,
कर देना, कृपा भक्तों पर, बालक नाथ, बाबा तेरा नाम है,,,
जोगी यह, तेरा कमाल है,,,,,
जोगण खड़ी, गुण तेरे गाए, हाथ पकड़ लो बाबा ll
राजू की भी, सुन लो अर्ज़ी, मेरे जोगी बाबा l
तेरे चरणों में, वहे गंगधार है, शिव भोले की, कृपा आपार है,
कर देना, कृपा भक्तों पर, बालक नाथ, बाबा तेरा नाम है,,,
जोगी यह, तेरा कमाल है,,,,,
ਅਪਲੋਡਰ - ਅਨਿਲਰਾਮੂਰਤੀਭੋਪਾਲ
श्रेणी : बाबा बालक नाथ भजन
Jogiya Tera Kamal Hai | Baba Balak Nath Bhajan " Balaknath Song 2022 | Monika Batra #JMD
जोगी यह तेरा कमाल है लिरिक्स Jogi Ye Tera Kamal Hai Bhajan Lyrics, Baba Balak Nath Bhajan, by Singer: Monika Batra Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।