जो बिगड़े सो तेरा राम मेरा क्या बिगड़े लिरिक्स Jo Bigde So Tera Ram Mera Kya Bigde Lyrics

जो बिगड़े सो तेरा राम मेरा क्या बिगड़े



( जो बिगड़े सो तेरा राम मेरा क्या बिगड़े,
राम मेरा क्या बिगड़े, राम मेरा क्या बिगड़े,
राम मेरा क्या बिगड़े.......... )

एक बुढिया के दो दो बेटे,
एक बुढिया के दो दो बेटे,
दोनों न्यारे न्यारे, राम मेरा क्या बिगड़े,
जो बिगड़े सो तेरा........

बड़े बेटा ने मकान बनवाया,
अपनी माँ को नहीं बुलवाया,
हुआ रो रो के बुरा हाल, राम मेरा क्या बिगड़े,
जो बिगड़े सो तेरा राम मेरा क्या बिगड़े,
राम मेरा क्या बिगड़े, राम मेरा क्या बिगड़े,
जो बिगड़े सो तेरा राम मेरा क्या बिगड़े....

छोटा बेटा गाड़ी लेके आया,
माँगा चस्मा नहीं बनवाया,
देखो आज गलत संतान, राम मेरा क्या बिगड़े,
राम मेरा क्या बिगड़े..........

दोनों बेटों ने AC लग वाए,
मां का पंखा नहीं वो लाए,
माँ गर्मी में रहती जान, राम मेरा क्या बिगड़े,
जो बिगड़े सो तेरा राम मेरा क्या बिगड़े,
राम मेरा क्या बिगड़े, राम मेरा क्या बिगड़े,
जो बिगड़े सो तेरा राम मेरा क्या बिगड़े....

बड़ा बेटा हरिद्वार होके आया,
मां को गंगा नहीं नहलाया,
देखो आज गलत संतान, राम मेरा क्या बिगड़े,
जो बिगड़े सो तेरा राम मेरा क्या बिगड़े,
राम मेरा क्या बिगड़े, राम मेरा क्या बिगड़े,
जो बिगड़े सो तेरा राम मेरा क्या बिगड़े....

छोटा बेटा सबसे न्यारा,
बहु बिना न उसका गुजारा,
देखो आज गलत संतान, राम मेरा क्या बिगड़े,
जो बिगड़े सो तेरा राम मेरा क्या बिगड़े,
राम मेरा क्या बिगड़े, राम मेरा क्या बिगड़े,
जो बिगड़े सो तेरा राम मेरा क्या बिगड़े....

बहू भी मेरी न्यारी आई,
कोने में मेरी खाट बिछवाई,
देखो बेटा ना पूछे मेरा हाल, राम मेरा क्या बिगड़े,
जो बिगड़े सो तेरा राम मेरा क्या बिगड़े,
राम मेरा क्या बिगड़े, राम मेरा क्या बिगड़े,
जो बिगड़े सो तेरा राम मेरा क्या बिगड़े....

भर तो बेटा भंडारा लगवाए,
घर में मां को भूखा सुलाए,
किस काम का पुण्य और दान, राम मेरा क्या बिगड़े,
जो बिगड़े सो तेरा राम मेरा क्या बिगड़े,
राम मेरा क्या बिगड़े, राम मेरा क्या बिगड़े,
जो बिगड़े सो तेरा राम मेरा क्या बिगड़े....

अपनी बहू को डॉक्टर को दिखाया,
मां को पैरासिटामोल खिलाए,
देखो आज गलत संतान, राम मेरा क्या बिगड़े,
जो बिगड़े सो तेरा राम मेरा क्या बिगड़े,
राम मेरा क्या बिगड़े, राम मेरा क्या बिगड़े,
जो बिगड़े सो तेरा राम मेरा क्या बिगड़े....

अंत समय जब मेरा आया,
कोई ना मेरा पास था पाया,
मेरी बीमारी में चली गई जान, राम मेरा क्या बिगड़े,



श्रेणी : सत्संगी भजन


जो बिगड़े सो तेरा राम मेरा क्या बिगड़े - सत्संगी भजन || Jo Bigde So Tera Ram Mera Kya Bigde

एक बुढिया के दो दो बेटे, एक बुढिया के दो दो बेटे, दोनों न्यारे न्यारे, राम मेरा क्या बिगड़े, बड़े बेटा ने मकान बनवाया, अपनी माँ को नहीं बुलवाया, हुआ रो रो के बुरा हाल, राम मेरा क्या बिगड़े, जो बिगड़े सो तेरा राम मेरा क्या बिगड़े, ek budhiya ke do do bete, ek budhiya ke do do bete, donon nyaare nyaare, raam mera kya bigade, bade beta ne makaan banavaaya, apanee maan ko nahin bulavaaya, hua ro ro ke bura haal, raam mera kya bigade, jo bigade so tera raam mera kya bigade

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post