जिस घर में कीर्तन राम रो
जिस घर में कीर्तन राम रो बाबो आवे दौड़ो,
बाबो आवे दौड़ो अरे रे बजरंग आवे,
बाबो आवे दौड़ो भाई रे हनुमत आवे दौड़ो,
जिस घर में कीर्तन राम......
पवन री चाल चाले वीर हनुमान चाले,
भक्ता की सुनकर आवे पुकार,
राम जी ने प्यारो जाने इने दुनिया सारी,
राम जी का रंग माही रंगा हनुमान,
भक्त होवे उजियलो बाबो आवे दौड़ो,
जिस घर में कीर्तन राम......
जठे जठे रामजी हैं बठे बठे हनुमान जी,
रामजी की सेवा माही रहवे हैं तैयार जी,
उनी सारा भक्ता री आस प्रभु राम की,
भक्ता का कारज पूरे रामजी,
जब आशा मन री जाग उठे बाबो आवे दौड़ो,
जिस घर में कीर्तन राम......
धाम सालासर मेहंदीपुर बडो सुंदर,
देव बिराजे अठे बडो ही धूलन्दरदार,
वीर हनुमान हैं ना काया रो गुमान हैं,
राम प्रभु जी रे हिवडे रे अंदर,
जिस घर में कीर्तन राम......
दुनिया या राम जी ने राम हनुमान जी ने,
चाल का प्रकट एक घड़ी,
कहते शिवम मेहरी सुनो भाई राजू,
कही तो हैं जग री जीव जड़ी,
जिस घर में कीर्तन राम......
श्रेणी : हनुमान भजन
Raju Punjabi New Balaji Hit Song ! जिस घर में कीर्तन राम रो !Balaji Dj Song !Latest Devotional Song
जिस घर में कीर्तन राम रो बाबो आवे दौड़ो लिरिक्स Jis Ghare Me Kirtan Ram Ro Babo Aave Dodyo Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: Raju Punjabi Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।