जलवा है तेरा खाटू वाले
सरकार का जलवा है,
भक्तो को पुकारा है,
मेरे श्याम सलोने सांवरिया
खाटू वाले का डेरा है,
सरकार का जलवा है,
भक्तो को पुकारा है।।
तुम इतने दयालु हो बाबा
मेरी बिगड़ी बात बनाते हो,
हर गम कष्टों से दूर रहो
मुझे दया की छाव दिखाते हो,
मैं आज राहु न चुप बाबा,
मेरे श्याम सलोने सांवरिया
खाटू वाले का डेरा है,
सरकार का जलवा है,
भक्तो को पुकारा है।।
पूरी मन की मुरादे करता है,
हर हाल में तू खुश रखता है,
जो भटक गये दर से बाबा
तू फिर भी दया दिखलाता है,
तेरी महिमा इतनी निराली है
ये कर्म तो तेरा है,
मेरे श्याम सलोने सांवरिया
खाटू वाले का डेरा है,
सरकार का जलवा है।।
मैं आज वैरागी बना दर का
सुर ताल का मुझको ज्ञान नहीं,
झोली भर के दर से जाउगा
बाबा अब तो मानु गा नहीं,
तेरी किरपा सदा बरसती रहे
बेडा पार ये तेरा है,
मेरे श्याम सलोने सांवरिया
खाटू वाले का डेरा है,
सरकार का जलवा है,
भक्तो को पुकारा है।।
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
जलवा है तेरा खाटू वाले - Khatu Shyam Bhajan 2019 - Predeep Vairagi - Jalwa Hai Tera Khatu Wale
जलवा है तेरा खाटू वाले लिरिक्स Jalwa Hai Tera Khatu Wale Hindi Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Predeep Vairagi
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।