जय जय हो तुम्हारी बजरंगबली
जय हो जय तो तुम्हारी जी बजरंगबली,
ले के शिव रूप आना गज़ब हो गया
त्रेता युग में थे तुम आये, द्वार में भी,
तेरा कलयुग में आना गज़ब हो गया ॥
बचपन की कहानी निराली बड़ी,
जब लगी भूख बजरंग मचलने लगे
फल समझ कर उड़े आप आकाश में,
तेरा सूरज को खाना गज़ब हो गया ॥
कूदे लंका में जब मच गयी खलबली,
मारे चुन चुन के असुरों को बजरंगबली
मार डाले अक्षे को पटक के वोही,
तेरा लंका जलाना गज़ब हो गया ॥
आके शक्ति लगी जो लखन लाल को,
राम जी देख रोये लखन लाल को
लेके संजीवन बूटी पवन वेग से,
पूरा पर्वत उठाना गज़ब हो गया ॥
जब विभिक्षण संग बैठे थे श्री राम जी,
और चरणों में हाजिर थे हनुमान जी
सुन के ताना विभिक्षण का अनजानी के लाल,
फाड़ सीना दिखाना गज़ब हो गया ॥
जय हो जय तो तुम्हारी जी बजरंगबली,
ले के शिव रूप आना गज़ब हो गया
त्रेता युग में थे तुम आये, द्वार में भी,
तेरा कलयुग में आना गज़ब हो गया ॥
श्रेणी : हनुमान भजन
जय जय हो तुम्हारी बजरंगबली ~ हनुमान जी बहुत प्यारा भजन ~ lakhbir singh lakha ~ Ambey Bhakti
जय जय हो तुम्हारी बजरंगबली लिरिक्स Jai Ho Jai Ho Tumhari Bajrangbali Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Lakhbir Singh Lakha
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।