दुर्गा माँ भजन दुर्गा माँजग में न कोई सच्चा माँ तू ही है लिरिक्स Jag Mein Naa Koi Sacha Maa Tu Hi Hai Lyrics
माँ मेरी शेरावाली है माँ मेरी जोतावाली है,
दर्शन दे दो माँ यही अर्जी है,
जग में ना कोई साँचा माँ तुही है,
माँ मेरी शेरावाली है माँ मेरी जोतावाली है,
दर्शन दे दो माँ यही अर्जी है,
जग में ना कोई साँचा माँ तुही है....
भर दे मेरी झोली जैसे भरती है सबकी,
सुना है अपने भक्तो में फर्क नहीं माँ तू करती,
निर्धन हो या मैया चाहे धनवान निर्बल हो या मैया चाहे बलवान हो,
तेरी ममता तो सभी पाते है,,,
जग में ना कोई साँचा माँ तुही है.....
सूरज चाँद सितारे उजियारे तुम्ही से पाते,
इन फूलो की बागियों में रंग खुशबु तुम्ही से आते,
सब जीवो की जननी तुम ही आदि शक्ति,
तर जाता वो प्राणी जो करे तेरी भक्ति तू ही गौरी है महाकाली है,
जग में ना कोई साँचा माँ तुही है......
दुनिया ने ठुकराया बस तुम ही से है मेरा नाता,
जो तुमने भी माँ ठुकराया तो जाउंगी मै कहाँ माँ,
भव सागर मैया मेरी नैया डूब रही बन जाओ,
खिवैया माँ तुमसे ही आस मेरी,
डूब ना जाऊं हाथ पकड़ लो माँ,
जग में ना कोई साँचा माँ तुही है,
माँ मेरी शेरावाली है माँ मेरी जोतावाली है,
दर्शन दे दो माँ यही अर्जी है,
जग में ना कोई साँचा माँ तुही है.....
श्रेणी : दुर्गा भजन
.webp)
दुर्गा माँ भजन दुर्गा माँजग में न कोई सच्चा माँ तू ही है लिरिक्स Jag Mein Naa Koi Sacha Maa Tu Hi Hai Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Priyanka Sarkar Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।