जब श्याम मुस्कुराये
श्याम श्याम मेरे श्याम श्याम मेरे,
श्याम श्याम सांवरिया..............
जब श्याम मुस्कुराये गोपियों का चित्त चुराए,
ऐसी छवि पे वारी जाऊं सदा बिहारी..............
झम नैनो से बरसे देखो प्रेम भरा ये सावन,
प्रेम के रंग में भीग गई मैं हो गया तन मन पावन,
मुझपे करुणा दृष्टि रखना ऐ मेरे मन मोहन,
श्याम पलकें जब गिराए और पलकें जब उठाये,
ऐसी निगाह पे वारी जाऊं सदा बिहारी ,
ऐसी छवि पे वारी जाऊं सदा बिहारी............
काली लटे हैं माथे पे इनके चंद्र तिलक मन भावे ,
अधरों पे हैं श्याम की मुरली सबकी सुध बिसरावे ,
मोर मुकुट तेरे शीश पे सोहे गल बैजंती माला ,
श्याम मुरली मधुर बजाये राधा भी दौड़ी आये ,
ऐसी वीणू पे वारी जाऊं सदा बिहारी ,
ऐसी छवि पे वारी जाऊं सदा बिहारी,
श्याम श्याम मेरे श्याम श्याम मेरे ,
श्याम श्याम सांवरिया ...............
इनके हाथों में मेहन्दी सोहे पाँव में पैजनिया ,
नाक में इनके मोतियाँ बिराजे हाथों में कंगनिया ,
चाल तेरी मन मोहे सदा नैनन में ये बस जाए ,
साँसों में तुम समाये मुस्कान महिमा गाये ,
मेरे श्याम पे मैं वारी जाऊं सदा बिहारी,
ऐसी छवि पे वारी जाऊं सदा बिहारी..........
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Jab Shyam Muskuraye | जब श्याम मुस्कुराये | Muskan Sharma| ऐसी छवि पे वारी जाऊं सदा बिहारी | Full HD
जब श्याम मुस्कुराये लिरिक्स Jab Shyam Muskuraye Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Muskan Sharma Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।