भजन संग्रह बाबा खाटू श्याम जीजब साथ है खाटू श्याम लिरिक्स Jab Saath Hai Khatu Shyam Lyrics Khatu Shyam Bhajan
कौन बिगाड़े जग में,
जब साथ है खाटू श्याम मेरे,
सब कुछ हार के आया श्याम,
मुझको गले लगाया श्याम,
साँवरे, दुःख होने लगे दूर,
तेरे चरणों में आके दिल,
तुझसे लगाने से,
मेरे खाटू वाले श्याम,
दिल तुझसे लगाने से।
सब कुछ हार के आया श्याम,
मुझको गले लगाया श्याम,
तेरे नाम की ठंडी हवाएं,
जब मुझको छू जाती हैं,
श्याम तुम्हारा हो जाता हूँ,
चिंताएं खो जाती हैं,
कौन बिगाड़े जग में,
जब साथ है खाटू श्याम मेरे।
शीश के दानी मुझपे,
तेरा ही करम है,
बोझ मन से चिंताओं का,
हुआ थोड़ा कम है,
तुझ को ही माँग लाया,
तेरे ही ख़जाने से,
लगा हूँ संवरने मैं भी,
तेरे नजराने से,
दुःख में काम आता श्याम,
मेरा श्याम काम आता,
मेरा साथ निभाता श्याम,
मेरा साथ निभाता,
तेरे नाम की ठंडी हवाएं,
जब मुझको छू जाती हैं,
श्याम तुम्हारा हो जाता हूँ,
चिंताएं खो जाती हैं,
सच होंगे सपने सुबह शाम मेरे,
जब साथ है खाटू श्याम मेरे,
जब साथ है खाटू श्याम मेरे।
मेरा ये जीवन है,
तेरे हवाले,
मेरी खुशियों के अब,
तुम ही रखवाले,
इतनी है प्रार्थना,
तीन बाण धारी,
तुम ही सम्भालो ये,
ये जिंदगी हमारी,
मैं हूँ तेरा दीवाना श्याम,
मैं हूँ तेरा दीवाना,
मुझको भूल ना जाना श्याम,
मुझको भूल ना जाना
तेरे नाम की ठंडी हवाएं,
जब मुझको छू जाती हैं,
श्याम तुम्हारा हो जाता हूँ,
चिंताएं खो जाती हैं,
मन ने भी पाया इतना आराम मेरे,
जब साथ है खाटू श्याम मेरे,
जब साथ है खाटू श्याम मेरे।
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
जब साथ है खाटू श्याम मेरे ~ खाटू श्याम जी का सुपरहिट भजन ~ Khatu Shyam Bhajan ~ Gaurav Barde
भजन संग्रह बाबा खाटू श्याम जीजब साथ है खाटू श्याम लिरिक्स Jab Saath Hai Khatu Shyam Lyrics, Khatu shyam Bhajan, by Singer: Gaurav Barde Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।