हे शेरावाली नजर एक कर दो
हे शेरावाली नजर एक कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो,
अपने ही रंग में मेरा चोला रंग दो,
हे शेरावाली नजर मुझपे कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो ॥
तेरे सिवा ना मुझे कुछ भी भाए,
देखूं जिधर भी नज़र तू ही आए,
मुझको दीवाना कर इस कदर दो,
हे शेरावाली नजर मुझपे कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो ॥
रूठे भले माँ ये सारा जमाना,
हे जग की मालिक ना तुम रूठ जाना,
सिर पे तू मेरे माँ हाथ धर दो,
हे शेरावाली नजर मुझपे कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो ॥
दे दो मुझे भीख में अपनी भक्ति,
चढ़ के ना उतरे माँ दो ऐसी मस्ती,
फैलाए कबसे खड़ा झोली भर दो,
हे शेरावाली नजर मुझपे कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो ॥
सोए जगा दो हे माँ भाग्य मेरे,
गाता रहूं बस भजन मैया तेरे,
‘राजू’ को मैया बस इतना वर दो,
हे शेरावाली नजर मुझपे कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो ॥
हे शेरावाली नजर एक कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो,
अपने ही रंग में मेरा चोला रंग दो,
हे शेरावाली नजर मुझपे कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो ॥
श्रेणी : दुर्गा भजन
.webp)
हे शेरावाली नजर एक कर दो लिरिक्स Hey Sherawali Nazar Ek Kar Do Bhajan Lyrics, Durga Mata Bhajan, YT Krishna Bhakti Ke Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।