हे हनुमान तेरा क्या कहना
एक कंधे पर लखन विराजे, दूजे पर रघुवीर,
वीर बली महावीर हरी तुमने भगतो की पीड़,
सिया राम के भजन में, मगन रहना,
सिया राम के भजन में, मगन रहना,
हे हनुमान, तेरा क्या कहना,
सिया राम सिया राम सिया राम,
दसों दिशा में मारुती सुत्त बजता तेरे नाम का डंका,
भय भागे दुःख निकट न आवे उलझन रहे ना शंका,
तेरी भक्ति का जिसने कवज पहना,
हे हनुमान तेरा क्या कहना,
सिया राम सिया राम सिया राम,
बगिया उजाड़ी लंका जलाई,
खबर सिया के लाये,
ले संजीवन लौटे झटपट,
प्राण लखन के बचाएँ,
श्री राम के नाम तेरा कहना,
हे हनुमान तेरा क्या कहना,
सिया राम सिया राम सिया राम,
संकट मोचन दुःख हरता, वर मात सिया ने दीना,
मंगल शनि जो करता पूजा हर मंगल उसका कीना,
सदा सरल सुदा रस गा बहना,
हे हनुमान तेरा क्या कहना,
सिया राम सिया राम सिया राम,
एक कंधे पर लखन विराजे, दूजे पर रघुवीर,
वीर बली महावीर हरी तुमने भगतो की पीड़,
सिया राम के भजन में, मगन रहना,
सिया राम के भजन में, मगन रहना,
हे हनुमान, तेरा क्या कहना,
सिया राम सिया राम सिया राम....
श्रेणी : हनुमान भजन
मंगलवार हनुमान जी का भजन I हनुमान तेरा क्या कहना I Hanuman Tera Kya Kehna I LAKHBIR SINGH LAKKHA
हे हनुमान तेरा क्या कहना भजन लिरिक्स Hey Hanuman Tera Kya Kahna Bhajan Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: LAKHBIR SINGH LAKKHA Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।