जिस के साथ श्याम चलता है,
वो घबराता नहीं है,
और वो पुकारे श्याम को,
श्याम ना आए, ऐसा होता नहीं है।
हार गया मै इस दुनिया से,
अब तो बाबा गले लगा ले,
हार गया मै इस दुनिया से,
अब तो बाबा गले लगा ले।
मैं चलते चलते अब थकने लगा हूँ,
मैं चलते चलते अब थकने लगा हूँ,
बाँह पकड़ के मुझे चला ले,
हार गया मै इस दुनिया से,
अब तो बाबा गले लगा ले।
जग वालों ने बड़ा सताया,
श्याम तुम्हारी शरण मे आया,
यार बहुत थे दिलदार बहुत थे,
तुम जैसा ना दूजा पाया,
रोते रोते हंसने लगा हूँ,
हंसते हंसते गले लगा ले,
हार गया मै इस दुनिया से,
अब तो बाबा गले लगा ले।
दुनिया में दिखता अकेला,
पर मेरे साथ है तेरा साया,
जिन पर तेरी कृपा हुई है,
वो ही समझे तेरी ही माया,
जग की माया झूठी सारी,
जग माया से मुझे बचा ले,
हार गया मै इस दुनिया से,
अब तो बाबा गले लगा ले।
घर से चला मै तेरे भरोसे,
संग लेके परिवार सावंले,
मेरे घर का बच्चा बच्चा,
करता है तुझे प्यार सांवले,
मै निर्धन हूँ मुरली वाले,
इस निर्धन से प्यार निभा ले,
हार गया मै इस दुनिया से,
अब तो बाबा गले लगा ले।
हार गया मै इस दुनिया से,
अब तो बाबा गले लगा ले,
हार गया मै इस दुनिया से,
अब तो बाबा गले लगा ले।
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
हारुंगा नहीं | Haarunga Nahi - Official HD Video | Kanhiya Mittal | Latest Shyam Bhajan MOTIVATIONAL
हारूंगा नहीं लिरिक्स Haarunga Nahi Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Kanhaiya Mittal Ji Bhajan, Motivational Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।