हारे के साथी कहाते हो श्याम लिरिक्स Haare Ke Sathi Kahate Ho Shyam Hindi Bhajan Lyrics Khatu Shyam Bhajan
कन्हैया आजा, आजा बंसी बजैया,
हारे के साथी कहाते हो श्याम,
मेरी लाज क्यों ना बचाते हो श्याम,
सुना हमने बिगड़ी बनाते हो श्याम,
मेरी लाज क्यों ना बचाते हो श्याम,
हारे के साथी कहाते हो श्याम,
मेरी लाज क्यों ना, बचाते हो श्याम............
साथ निभाते हो सदा तुम गरीबो का,
थामते हो हाथ सदा बदनसीबों का,
नाव है मेरी सांवरे भंवर,
माँझी ना कोई मेरा हमसफ़र,
अश्क भी हमारे कहते हैं ये ही श्याम,
हारे के साथी कहाते हो श्याम,
मेरी लाज क्यों ना, बचाते हो श्याम.........
भीलनी के बेर भी आये थे खाने,
द्रौपदी का चीयर भी आये थे बढ़ाने,
ऐसी क्या कमी मेरे प्यार में,
बीते ज़िन्दगी इंतज़ार में,
दिल में अब हमारे उठते ये ही सवाल,
हारे के साथी कहाते हो श्याम,
मेरी लाज क्यों ना, बचाते हो श्याम.........
सोइ है तक़दीर भी हँसता है ज़माना,
हर कदम पे लड़खड़ाए तेरा दीवाना,
कह रहा मोहित आ जाओ गोपाल,
मुश्किलों में है आज तेरा लाल,
बात मेरी रखने आते क्यों नहीं श्याम,
हारे के साथी कहाते हो श्याम,
मेरी लाज क्यों ना, बचाते हो श्याम,
सुना हमने बिगड़ी बनाते हो श्याम,
मेरी लाज क्यों ना बचाते हो श्याम,
हारे के साथी कहाते हो श्याम,
मेरी लाज क्यों ना, बचाते हो श्याम..........
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
मेरी लाज बचा लो | Meri Laaj Bacha Lo | Anjali Dwivedi's Heart Touching New Shyam Bhajan | Full HD
हारे के साथी कहाते हो श्याम लिरिक्स Haare Ke Sathi Kahate Ho Shyam Hindi Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Anjali Dwivedi's Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।