हारे का सहारा तेरा नाम रे
सुन साँवरे, हारे का सहारा तेरा नाम रे,
सुन साँवरे, हारे का सहारा तेरा नाम रे,
हार गया हूं बाबा, अब तो आके थाम रे,
सुन सांवरे हारे का सहारा तेरा नाम रे,
हार गया मैं श्याम, हाथ मेरा तू थाम,
हार गया मैं श्याम, हाथ मेरा तू थाम......
दर्दी के तूने बाबा, दर्द मिटाये,
दुखड़े गिनाऊं कितने, जाए ना गिनाये,
मैने सुना है दर पे, मैने सुना है दर पे,
बनते बिगड़े काम रे,
सुन साँवरे, हारे का सहारा तेरा नाम रे,
सुन साँवरे, हारे का सहारा तेरा नाम रे.......
काहे करे तू ऐसे, आंख मिचोली,
हालत पे दुनिया वाले, करते है ठिठोली,
ले लो शरण मे अपनी, ले लो शरण मे अपनी,
आया तेरे धाम रे,
सुन साँवरे, हारे का सहारा तेरा नाम रे,
सुन साँवरे, हारे का सहारा तेरा नाम रे.......
रोता जो आया उसको, पल में हँसाया,
हर्ष दीवाने को क्यो, तूने बिसराया,
तेरी दया से होगा, तेरी दया से होगा,
अब तो आराम रे,
सुन साँवरे, हारे का सहारा तेरा नाम रे,
सुन साँवरे, हारे का सहारा तेरा नाम रे.......
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
जब हर कोई साथ देना छोड़ दे तब ये भजन सुन लेना | Khatu Shyam Ke Bhajan | Shyam Bhakti | Khatushyam Ji
हारे का सहारा तेरा नाम रे लिरिक्स Haare Ka Sahara Tera Naam Re Hindi Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, YT Krishna Bhakti
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।