घर घर सवारा आएगा श्याम
घर घर सवारा आएगा श्याम नाम ही छाएगा,
एक ही नारा एक ही नाम जय श्री श्याम जय श्री श्याम......
श्याम ध्वजा उठाये गे मन की मुरादे पायेगे,
ये संकल्प हमारा है खाटू सवच बनायेगे......
भारत का अभिमान है खाटू सबके मन की आन है खाटू,
चपा चपा गूंजे गा श्री श्याम के जयकारो से,
हेल्लो हाय छोड़ना होगा जय श्री श्याम कहना होगा,
श्याम जी के काम में टांग जो अडाये गा,
श्याम जी का सन वो बच नही पायेगा,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम........
तोड़ दो सीमाये तोड़ दो दीवारे खाटू चलेगा श्री श्याम के सहारे,
बच्चा बच्चा श्याम का संवारे के काम का,
है कटर श्याम प्रेमी इतहास नया बनाये गे,
पुरे संसार को खाटू धाम बनाये गे,
प्यारा धाम बनाये गे खाटू धाम बनाये गे
जय श्री श्याम जय श्री श्याम..........
पूरा भारत भर जाये गा श्याम के दीवानों से,
चपा चपा गूंजे गा श्री श्याम के जय कारो से,
एक बार नही सो बार यही दोहराए गे,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम गायेगे........
मुझे कसम भगवत गीता की मैं गीत वाही दोहराऊ गा,
श्याम जी के भक्त है जय श्री श्याम ही गायेगे,
मैं भी बोलू तुम भी बोलो बोले पूरा खाटू धाम,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम...........
हम कसम श्याम की खाते है मंदिर भव्य बनाये गये,
खाटू धाम चमकाएगे जय श्री श्याम गायेगे.
चपा चपा गूंजे गा श्री श्याम के जय कारो से.......
घर घर सवारा आएगा श्याम नाम ही छाएगा,
एक ही नारा एक ही नाम जय श्री श्याम जय श्री श्याम......
श्रेणी : कृष्ण भजन

घर घर सवारा आएगा श्याम लिरिक्स Ghar Ghar Savaara Aaega Shyaam Naam Hi Chhaaega Lyrics, Krishna Bhajan, Radha Rani Bhajan, Latest Krishna Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।