दुनिया में देव हजारो है बजरंगबली
दुनिया में देव हजारो है
बजरंगबली का क्या कहना
इनकी भक्ति का क्या कहना
इनकी शक्ति का क्या कहना
दुनिया में देव हजारो है
बजरंगबली का क्या कहना
ये सात समुन्दर पार गए
माँता सीता की खोज किये
रावण को डराना क्या कहना
लंका को जलाना क्या कहना
दुनिया में देव हजारो है
बजरंगबली का क्या कहना
मेरे बालाजी के सिने में
सियाराम की मूरत रहती है
तुम राम भक्त हो क्या कहना
गुण गाये जमाना क्या कहना
दुनिया में देव हजारो है
बजरंगबली का क्या कहना
जब लक्ष्मण जी बेहोश हुए
संजीवनी बूटी लाने गए
पर्वत को उठाना क्या कहना
लक्ष्मण को बचाना क्या कहना
दुनिया में देव हजारो है
बजरंगबली का क्या कहना
दुनिया में देव हजारो है
बजरंगबली का क्या कहना
इनकी भक्ति का क्या कहना
इनकी शक्ति का क्या कहना
दुनिया में देव हजारो है
बजरंगबली का क्या कहना
श्रेणी : हनुमान भजन
दुनिया में देव हजारों है हनुमान तुम्हारा क्या कहना/Duniya mai Dev Hajaro Hai स्वर- नरेश प्रजापत
दुनिया में देव हजारो है बजरंगबली का क्या कहना लिरिक्स Duniya Me Dev Hajaro Hai Bajarangbali Ka Kya Kahna Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: नरेश प्रजापत Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।