दोनों हाथ लुटाए बाबा लखदातारी रे लिरिक्स Dono Haath Lutaye Baba Lakhdatari Re Lyrics Khatu Shyam Bhajan
दोनों हाथ लुटाए बाबा लखदातारी रे,
तूने सबको दिया है श्याम इबके मेरी बारी रे.....
बड़े-बड़े नेता अभिनेता तेरे दर पे आते,
टाटा बिरला हो अंबानी तुझको शीश झुकाते,
है तेरी सरकार का बाबा बहुमत भारी रे,
तूने सबको दिया है श्याम इबके मेरी बारी रे.....
जब तुम मेरे पास में बाबा और कहीं क्यू जाऊं,
सब को सहारा देने वाले मैं भी अर्जी लगाऊ,
राजाओं के राजा तुम कलयुग अवतारी रे,
तूने सबको दिया है श्याम इबके मेरी बारी रे.....
मैं निर्धन तो सेठ सांवरा सेवा करूं तुम्हारी,
लाखो को तारा है तुमने सुनलो अरज हमारी,
दे दे अपने नाम से तू परमिट सरकारी रे,
तूने सबको दिया है श्याम इबके मेरी बारी रे......
दुनिया में डंका बाजे हर घर कीर्तन हो तेरा,
भक्तों की हर रात दिवाली हर दिन हुआ दशहरा,
जिसको भी देखो आया करके तैयारी रे,
माधव भी देखो आया करके तैयारी रे,
तूने सबको दिया है श्याम इबके मेरी बारी रे......
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
MERI BAARI SHYAM BHAJAN | SHYAM BHAJAN | PRASHANT SURYAVANSHI
दोनों हाथ लुटाए बाबा लखदातारी रे लिरिक्स Dono Haath Lutaye Baba Lakhdatari Re Lyrics, Khatu shyam Bhajan, by Singer: Prashant Suryavanshi Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।