दिल से बंधी एक डोर लिरिक्स Dil Se Bandhi Eak Dor Bhajan Lyrics Khatu Shyam Bhajan
दिल से बंधी एक डोर जो खाटू जाती है,
बाबा से हमको तो ये मिलाती है,
दिल में ये प्यार के गुलाल जोखिल खिल जाते है,
हमको तो खाटू ये ले जाते है......
खाटू तो अपना खाटू में अपना एक प्यारा सा बाबा है,
रौशन होगा खाटू अपना वहां पे तो श्याम बाबा है,
सच होने वाला है हर एक सपना,
मिलने वाला है अब हमे अपना,
दिल की ये बगिया महक जाती है......
बिन बोले ही सब कुछ हमको बाबा हमारे दे देते,
सब अपने ही बन जाते है जब ये किरपा कर देते है,
रिश्ता जो इनका भाता है खाटू से बाबा आता है,
इनकी ये किरपा हमें मिल जाती है.......
रंग गुलाल और ये होली बाबा संग लगे प्यारी,
झिलमिल हो गयी है ये अंखिया बाबा तेरी दीवानी,
तुमसे मिलने आये है हम दर्शन देना कहते है हम,
तेरी ये किरपा बरस जाती है,
दिल से बंधी एक डोर जो खाटू जाती है,
बाबा से हमको तो ये मिलाती है........
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
दिल से बंधी एक डोर जो खाटू जाती है | Khatu Shyam Bhajan 2021 | Sanskar Gupta | Shyam Bhajan
दिल से बंधी एक डोर लिरिक्स Dil Se Bandhi Eak Dor Bhajan Lyrics, Khatu shyam Bhajan, by Singer: Sanskar Gupta Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।