दिल में श्री राम बसें है
दिल में श्री राम बसे हैं,
संग माता जानकी,
बैठा खड़ताल बजाये,
रघुवर के नाम की,
दिल में श्री राम बसे हैं,
संग माता जानकी,
बैठा खड़ताल बजाये,
रघुवर के नाम की............
आठों पहर चौबीसों घंटे,
राम की महिमा गाए,
राम भजन की मस्ती में,
ये सुद्ध सारी बिसराए,
मणकों में राम नहीं वो,
माला किस काम की,
बैठा खड़ताल बजाये,
रघुवर के नाम की,
दिल में श्री राम बसे हैं,
संग माता जानकी,
बैठा खड़ताल बजाये,
रघुवर के नाम की............
राम दीवाना राम प्रभु के,
अटके काज सवारें,
संकट में ये दौड़ा आये,
सारे कष्ट निवारे,
बैठा ये चुटकी बजाये,
चौखट पे राम की,
बैठा खड़ताल बजाये,
रघुवर के नाम की,
दिल में श्री राम बसे हैं,
संग माता जानकी,
बैठा खड़ताल बजाये,
रघुवर के नाम की............
राम लखन मां सीता की,
जो जय जयकार लगाये,
हर्ष कहे वो वीर बलि की,
पल में कृपा पाये,
मिल के जयकार लगाओ,
अंजनी के लाल की,
बैठा खड़ताल बजाये,
रघुवर के नाम की,
दिल में श्री राम बसे हैं,
संग माता जानकी,
बैठा खड़ताल बजाये,
रघुवर के नाम की............
दिल में श्री राम बसे हैं,
संग माता जानकी,
बैठा खड़ताल बजाये,
रघुवर के नाम की,
दिल में श्री राम बसे हैं,
संग माता जानकी,
बैठा खड़ताल बजाये,
रघुवर के नाम की........
श्रेणी : राम भजन
Dil Mein Shri Ram Base Hain | दिल में श्री राम बसें है | Shri Ram Bhajan | Hanuman Ji Ke Bhajan
दिल में श्री राम बसें है लिरिक्स Dil Mein Shri Ram Base Hain Bhajan Lyrics, Ram Bhajan, by Singer: Upasana Mehta Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।