चौपड़ खेलें भोले शिव
गजब भयो रामा जुलम भयो रे,
चौपड़ खेलें भोले बाबा गजब भयो रे,
गजब भयो रामा जुलम भयो रे,
चौपड़ खेलें भोले बाबा गजब भयो रे,
गजब भयो रामा जुलम भयो रे.....
एक समय कैलाश के ऊपर,
शिव शंकर त्रिपुरारी,
चौपड़ खेले गौरा के संग,
पहली बाजी हारी,
ओ पासा फेंका गौरा रानी,
गजब भयो रे,
चौपड़ खेले भोले बाबा,
गजब भयो रामा जुलम भयो रे.....
पहले दांव में शिव शंकर ने,
लगा दिया है चंदा,
हारे चंदा, पड़ गयो मंदा,
बन गयो गोरखधंधा,
ओ डमरू हारे हैं सैलानी,
गजब भयो रै,
चौपड़ खेले भोले बाबा,
गजब भयो रामा जुलम भयो रे.....
त्रिशूल हारे,
और रुद्राक्ष की माला,
दंड कमंडल सब ही हारे,
हारे विष का प्याला,
ऐसे हारे हैं सैलानी,
गजब भयो रै,
चौपड़ खेले भोले बाबा,
गजब भयो रामा जुलम भयो रे.....
भूत प्रेत सब जोगिन हारे,
हार गए बेताला,
उसी समय गौरा से बोले,
क्या है माल मसाला,
ओ कैसे भभुति बचाई,
गजब भयो रै,
चौपड़ खेले भोले बाबा.......
श्रेणी : शिव भजन
एकदम नया शिव गौरा का चौपड़ खेलने का भजन🥀सुनकर आप भी गुनगुनाएंगे #दादीजी की डायरी से #shivbhajan
चौपड़ खेलें भोले बाबा गजब लिरिक्स Chopad Khele Bhole Hindi Bhajan Lyrics, Shiv Bhajan, YT Krishna Bhakti ke Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।