छोड़ कर संसार जब तू जाएगा लिरिक्स Chod Kar Sansar Jab Tu Jayega Bhajan Lyrics Khatu Shyam Bhajan
छोड़ कर संसार जब तू जाएगा,
कोई ना साथी तेरा साथ निभाएगा,
छोड़ कर संसार जब तू जाएगा,
कोई ना साथी तेरा साथ निभाएगा.....
गर प्रभु का भजन किया ना, सत्संग किया ना दो घड़ियाँ,
यमदूत लगा कर तुझको ले जाएगा हथकडिया,
कौन छुडाएगा, कोई ना साथी तेरा साथ निभाएगा.....
इस पेट भरण की खातिर तू पाप कमाता निसदिन,
समसान में लकड़ी रख कर तेरे आग लगेगी इकदिन,
ख़ाक हो जाएगा, कोई ना साथी तेरा साथ निभाएगा....
सत्संग की गंगा है यह, तू इस में लगाले गोता,
वरना संसार से इकदिन जाएगा तू भी रोता।
फिर पछतायेगा, कोई ना साथी तेरा साथ निभाएगा....
क्यूँ करता तेरा मेरा, यह दुनिया रैन बसेरा,
यहाँ कोई ना रहने पाता, है चंद दिनों का डेरा,
हंस उड़ जाएगा, कोई ना साथी तेरा साथ निभाएगा....
आ सतगुरु शरण में प्यारे, तू प्रीत लगाले बन्दे,
कट जायेंगे यह तेरे जनम जनम के फंदे,
पार हो जाएगा, कोई ना साथी तेरा साथ निभाएगा.....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
इस चेतावनी भजन को सुनकर आप सोचने पर मजबूर हो जायेंगे [ छोड़कर संसार जब तू जायेगा | Shaym Veer Ragav
छोड़ कर संसार जब तू जाएगा लिरिक्स Chod Kar Sansar Jab Tu Jayega Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Shyam Veer Ragav Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।