छम छम नाच रहे हनुमान
जय श्री राम जय हनुमान
करके प्रभु राम का ध्यान छमछम नाच रहे हनुमान
नाच रहे हनुमान करके प्रभु राम का ध्यान
छमछम नाच रहे हनुमान
राम ने मोतिन की माला दी बालाजी ने पल में तोड़ दी
प्रभु ने इसका कारण पूछा हनुमंत ने श्री राम से बोला
जय श्री राम जय श्री राम
राम ने मोतिन की माला दी बालाजी ने पल में तोड़ दी
प्रभु ने इसका कारण पूछा हनुमंत ने श्री राम से बोला
उनसे बोले फिर हनुमान इसमें कहा मेरे भगवान्
छमछम नाच रहे हनुमान
प्रभु के प्रेम में मन रंग डाला सिंदूरी सब तन रंग डाला
देख देख रघुवर मुस्काते वीर महाबली नाच दिखाते
जय श्री राम जय श्री राम
प्रभु के प्रेम में मन रंग डाला सिंदूरी सब तन रंग डाला
देख देख रघुवर मुस्काते वीर महाबली नाच दिखाते
ऐसे है मेरे हनुमान हो कर मगन करे गुणगान
छमछम नाच रहे हनुमान
बाला जी की छवि अति प्यारी जिसमे रीझे अवध बिहारी
बाला राम का सेवक प्यारा ये तो जाने है जग सारा
जय श्री राम जय श्री राम
बाला जी की छवि अति प्यारी जिसमे रीझे अवध बिहारी
बाला राम का सेवक प्यारा ये तो जाने है जग सारा
जिसके बल का नहीं पार है वीरो में है वीर महान
छमछम नाच रहे हनुमान
श्रेणी : हनुमान भजन
छम छम नाच रहे हनुमान लेकर राम प्रभु का नाम | Salasar Balaji Bhajan | Naresh Kumar Saini
छम छम नाच रहे हनुमान लिरिक्स Chham Chham Nach Rahe Hanuman Bhajan Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: Naresh Kumar Saini
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।