चरण शरण में राख सदाशिव
चरण शरण में राख सदाशिव,
तेरी है दरकार,
दया कर बम भोले,
बम भोले, शंकर भोले,
शिव शम्भू डमरू वाले,
कब से आस लगाए बैठा,
कब से आस लगाए बैठा,
सुन लो मेरी पुकार,
दया कर बम भोले,
चरण शरण मे राख सदाशिव,
तेरी है दरकार,
दया कर बम भोले ॥
औघड़ दानी नाम तेरा,
शमशानों के वासी हो,
शीश गंग सर्पो की माला,
गौर वर्ण अविनाशी हो,
नंदी के असवार कृपा कर,
नंदी के असवार कृपा कर,
भर दे सुख भंडार,
दया कर बम भोले,
चरण शरण मे राख सदाशिव,
तेरी है दरकार,
दया कर बम भोले ॥
राम नाम की मस्ती में,
मस्त सदा रहते स्वामी,
घट घट में है वास तेरा,
शिव भोले अंतर्यामी,
मैया पार्वती के स्वामी,
माता पार्वती के स्वामी,
श्रष्टि के आधार,
दया कर बम भोले,
चरण शरण मे राख सदाशिव,
तेरी है दरकार,
दया कर बम भोले ॥
तंत्र मंत्र भक्ति पूजा,
इन सबका ना ज्ञान मुझे,
नाम एक तेरा जानू,
और ना कोई भान मुझे,
करो कृपा हे बैद्नाथ ये,
करो कृपा हे बैद्नाथ ये,
‘सांवर’ पड़ा है द्वार,
दया कर बम भोले,
चरण शरण मे राख सदाशिव,
तेरी है दरकार,
दया कर बम भोले ॥
चरण शरण में राख सदाशिव,
तेरी है दरकार,
दया कर बम भोले,
बम भोले, शंकर भोले,
शिव शम्भू डमरू वाले,
कब से आस लगाए बैठा,
कब से आस लगाए बैठा,
सुन लो मेरी पुकार,
दया कर बम भोले,
चरण शरण मे राख सदाशिव,
तेरी है दरकार,
दया कर बम भोले ॥
श्रेणी : शिव भजन

चरण शरण में राख सदाशिव लिरिक्स Charan Sharan Mein Rakh Sadashiv Lyrics, Shiv Bhajan, YT Krishna Ke Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।