चलो बाला के द्वार होगा सबका उद्धार
जय श्री राम जय हनुमान
चलो बाला के द्वार
होगा सबका उद्धार
लगी भक्तों की देखो
याहा लंबी ये कटारी
सांचा है द्वार
शीश झुकालो
हे भगत शीश झुकालो।।
चलो बाला के द्वार
होगा सबका उद्धार
लगी भक्तों की देखो
याहा लंबी ये कटारी
सांचा है द्वार
शीश झुकालो
हे भगत शीश झुकालो।।
चलो मेहंदीपुर धाम
चलो सालासर धाम ।।
बालाजी महाराज की देखो
महिमा कैसी न्यारी है
अंजनी मां की भगवान में बैठे
बाल छवि लगे प्यारी है।।
माँ बेटे का प्यारे
देखे सारा संसार
जो भी करता है दर्शन
होता उस्का बेड़ा परी
शीश झुकालो ओ भगत
हे भगत शीश झुकालो।।
जय श्री राम जय हनुमान
जय श्री राम जय हनुमान।।
कलियुग में श्री बालाजी ने
चमत्कार दिखला है
पेशी पे जो संकट आया
उल्टा प्रयोग लटकया है
पढ़े सोटे की मार
जय बालाजी जय बालाजी बोल।।
संकट दिया है उतरी
मिले रोगो से मुक्ति
सुखी होता है बीमर
सांचा है द्वार
शीश झुकालो
हे भगत शीश झुकालो
हे भगत
जय हो बालाजी महाराज।।
सच्चे मन से मेहंदीपुर
जो बाला धाम को आता है
धन दौलत वैभव वो पाये
रोग मुक्त हो जाता है
प्रेत राज सरकार
जय बालाजी जय बालाजी बोल।।
देखो भैरव बालकरी
इनकी शक्ति वैरागी ने
पाया ना कोई परी
सांचा है द्वार
शीश झुकालो
हे भगत शीश झुकालो
शीश झुकालो ओ भगत।।
श्रेणी : हनुमान भजन
चलो बाला के द्वार || Chalo Bala Ke Dwar || Ramkumar Lakkha || Hanuman Bhajan || Bala Ji Bhajan 2022
चलो बाला के द्वार होगा सबका उद्धार लिरिक्स Chalo Bala Ke Dwar Hoga Sabka Uddhar Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: Ramkumar Lakkha Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।