चाहे दुःख पाऊं मै चाहे सुख पाऊं
चाहे दुःख पाऊं मै चाहे सुख पाऊं मै झंडेवाली तेरा ध्यान करता रहूं,
बस यही आरजू है भवानी मेरी उम्र भर तेरा गुणगान करता रहूं,
चाहे दुःख पाऊं मै चाहे सुख पाऊं मै झंडेवाली तेरा ध्यान करता रहूं......
कितनी मुश्किल हो जीवन में परवाह नहीं,
मुश्किल से कभी मै तो डरता नहीं,
इतना आशीष दो माँ सदा मुश्किलें तेरी कृपा से आसान करता रहूं,
चाहे दुःख पाऊं मै चाहे सुख पाऊं मै झंडेवाली तेरा ध्यान करता रहूं......
रास्तों की नहीं मुझको कोई फ़िक्र जब तलक तेरे चरणों में है मेरा सर,
मंजिले तेरे चरणों से पाता रहूं इतनी अरदास तुमसे मै करता रहूं,
चाहे दुःख पाऊं मै चाहे सुख पाऊं मै झंडेवाली तेरा ध्यान करता रहूं.....
झूठ की रोटी से ना मै गुजर करूँ दीं दुखियो की हर पल फ़िक्र मै करूँ,
शर्मा सब के दुःख बाँटता ही रहे संजय सब को ही सुख बांटता रहे,
चाहे दुःख पाऊं मै चाहे सुख पाऊं मै झंडेवाली तेरा ध्यान करता रहूं,
बस यही आरजू है भवानी मेरी उम्र भर तेरा गुणगान करता रहूं,
चाहे दुःख पाऊं मै चाहे सुख पाऊं मै झंडेवाली तेरा ध्यान करता रहूं......
श्रेणी : दुर्गा भजन
चाहे सुख पाऊँ मैं | Chahe Sukh Pau Main | Mata Bhajan 2022 | @SanjayGulati
चाहे दुःख पाऊं मै चाहे सुख पाऊं लिरिक्स Chahe Dukh Paau Main Chahe Sukh Paau Bhajan Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Sanjay Gulati Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।