ब्याह तुलसी का
ब्याह तुलसी जी का आज हाँ आज
रची मेहँदी वृंदा जी के हाथ
ब्याह तुलसी जी का आज हाँ आज
रची मेहँदी वृंदा जी के हाथ
हाँ गूंजे द्वारे पे शहनाई की तान
गूंजे द्वारे पे शहनाई की तान
बजा ढोलक सखी गाये मंगल गान
बजा ढोलक सखी गाये मंगल गान
गूंजे द्वारे पे शहनाई की तान
बजा ढोलक सखी गाये मंगल गान
उठा मन ये
जय हो
उठा मन ये
जय हो
उठा मन ये ख़ुशी से नाच हाँ नाच
रची मेहँदी वृंदा जी के हाथ
ब्याह तुलसी जी का आज हाँ आज
रची मेहँदी वृंदा जी के हाथ
वृंदा जी ने चूड़ी पहनी हरी हरी
वृंदा जी ने चूड़ी पहनी हरी हरी
कानो में झुमके नथ सुना हरी
कानो में झुमके नथ सुना हरी
वृंदा जी ने चूड़ी पहनी हरी हरी
कानो में झुमके नथ सुना हरी
छुपी पलको में
जय हो
छुपी पलको में
जय हो
छुपी पलको में हे लाज हाँ लाज
रची मेहँदी वृंदा जी के हाथ
ब्याह तुलसी जी का आज हाँ आज
रची मेहँदी वृंदा जी के हाथ
छेड़े कभी सखिया करके ठिठोली
छेड़े कभी सखिया करके ठिठोली
हाँ आये शालिग्राम जी लेकर डोली
आये शालिग्राम जी लेकर डोली
छेड़े कभी सखिया करके ठिठोली
आये शालिग्राम जी लेकर डोली
संग आयी है
जय हो
संग आयी है
जय हो
संग आयी है बारात बारात
रची मेहँदी वृंदा जी के हाथ
ब्याह तुलसी जी का आज हाँ आज
रची मेहँदी वृंदा जी के हाथ
ब्याह तुलसी जी का आज हाँ आज
रची मेहँदी वृंदा जी के हाथ
ब्याह तुलसी जी का आज हाँ आज
रची मेहँदी वृंदा जी के हाथ
श्रेणी : विष्णु भजन
ब्याह तुलसी जी का आज - 2022 Tulsi Vivah Song - Satyendra Pathak - #ambeybhakti
ब्याह तुलसी का लिरिक्स Byah Tulsi Ka Hindi Bhajan Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Satyendra Pathak Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।