हारे हुए को पल भर में जिताने वाला है
सारी दुनिया में जिसका दरबार निराला है
कोई और नहीं है वो मेरा खाटूवाला है
हारे हुए को पल भर में जिताने वाला है
कोई और नहीं है वो मेरा खाटूवाला है
मेरा सांवरिया सांवरिया सांवरिया सरकार
साजा का बैठा है बैठा है खाटू में दरबार
सुंदर सुंदर पुष्पों में एक बैठी छवि निराली
मस्तक पर चंदन का टीकामूछे हैं मतवाली
प्यारा प्यारा मुखड़ा जिन्का सबको लुभाता है
कोई और नहीं वो मेरा खाटूवाला है
मेरा सांवरिया सांवरिया सांवरिया सरकार
साजा का बैठा है बैठा है खाटू में दरबार
एक तीर से पीपल के पट्टन को छेद दिया था
मुरली वाले के चरणों में शीश का दान किया था
मां को वचन ये दे आया हारे का सहारा है
कोई और नहीं वो मेरा खाटूवाला है
मेरा सांवरिया सांवरिया सांवरिया सरकार
साजा का बैठा है बैठा है खाटू में दरबार
बड़ा दयालु बड़ा कृपालु मेरा बाबा श्याम
हारे के डर पे जो भी जाता हाथ वो लेता थाम
अपने भक्तों पर ये बड़ा ही प्यार लुटाता है
कोई और नहीं वो मेरा खाटूवाला है
मेरा सांवरिया सांवरिया सांवरिया सरकार
साजा का बैठा है बैठा है खाटू में दरबार
जब जब देखु तुमको बाबा मैं तुझमें खो जाऊ
मन करता है बाबा तेरे खाटू में बस जाउ
हारे मुश्किल में संजय दीप का साथ निभाता है,
कोई और नहीं वो मेरा खाटूवाला है....
हारे हुए को पल भर में जिताने वाला है,
कोई और नहीं है वो मेरा खाटूवाला है.....
मेरा सांवरिया सांवरिया सांवरिया सरकार,
साजा का बैठा है बैठा है खाटू में दरबार....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Mera Khatuwala | मेरा खाटूवाला | Shyam Bhajan | Sanjay- Deep | हरे हुए को पल भर में जिताने वाला है
हारे हुए को पल भर में जिताने वाला है लिरिक्स Haare Hue Ko Pal Bhar Mein Jeetane Waala Hai Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Sanja-Deep Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।